1 दिसंबर को 'पद्मावती' रिलीज होती तो मिलता फायदा, जानें नवंबर में कौन हिट हुई कौन फ्लॉप
इसलिए फिल्म हिट होने के थे पूरे चांसबॉक्स ऑफिस के लिहाज से नवंबर माह कुछ खास नहीं गुजरा। इस महीने फिल्में तो कई रिलीज हुईं लेकिन कोई भी दर्शकों को सिनेमाघर तक खींच लाने में कामयाब नहीं रही। ऐसे में फैंस को इंतजार था कि एक बड़ी फिल्म का। नवंबर में जो बड़े स्टारों का सूखा था, फिल्म 'पद्मावती' उसे पूरा कर सकती थी। बड़े-बड़े सितारों से सजी इस फिल्म को देखने दर्शक जरूर आते, नवंबर में एक भी सुपरहिट फिल्म नहीं रिलीज हुई ऐसे में 'पद्मावती' के हिट होने के पूरे चांस थे। खैर विवादों ने फिल्म को बड़े पर्दे पर आने नहीं दिया, अब अगर दिसंबर लास्ट में फिल्म रिलीज की जाती है तो उतनी कमाई नहीं कर पाएगी क्योंकि 22 दिसंबर को सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है' रिलील होगी। ऐसे में दर्शक बंट जाएंगे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की तुम्हारी सुलु ने 29 करोड़ 79 लाख रूपये कमाए। यह फिल्म थोड़ी बहुत दर्शकों को पसंद आई।
नवंबर में कुल 25 फिल्में आईं सिनेमाघरों में
साल 2017 के नवंबर में बॉलीवुड और हॉलीवुड को मिला कर 25 फिल्में रिलीज़ हुईं और सबने मिल कर घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 181 करोड़ 42 लाख रूपये जोड़े। लेकिन भारी बड़े विदेशी। नवंबर में चार हॉलीवुड फिल्में मर्डर ऑन द ओरियंट एक्सप्रेस, कोको, जस्टिस लीग और थॉर -रग्नारोक आई। थॉर ही नवंबर में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी और इंडियन बॉक्स ऑफ़िस पर फिल्म ने 58 करोड़ 73 लाख रूपये की कमाई की जबकि जस्टिस लीग ने 25 करोड़ रुपए की कमाई की।