अब चीन में रिलीज होगी शाहरुख की 'हेप्पी न्यू ईयर'
अब चीन पहुंची शाहरुख की हेप्पी न्यू ईयरबॉलीवुड में बादशाह के नाम से मशहूर एक्टर शाहरुख खान की लेटेस्ट फिल्म हेप्पी न्यू ईयर को चीन में रिलीज किया जा रहा है. गौरतलब है कि इस फिल्म को चीन और भारत के बीच कल्चरल कम्यूनिकेशन बढ़ाने के उद्देश्य से रिलीज किया जा रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए फिल्म को चीन के 5000 सिनेमाघरों में 12 फरवरी को लांच किया जा रहा है. गौरतलब है कि हेप्पी न्यू ईयर साल 2015 में चीन में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म है. इसके साथ ही इस फिल्म को 'बीजिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में भी दिखाया जाएगा. यशराज बैनर ने की डील
चाइना फिल्म ग्रुप प्रेसीडेंट जिओ पिंग ने अपने बयान में कहा 'हेप्पी न्यू ईयर पहली भारतीय फिल्म है जो इस साल रिलीज हो रही है. इसके साथ ही हमने शाहरुख खान और यशराज फिल्मस के चेयरमैन आदित्य चौपड़ा के साथ हुई चर्चा में तय किया है कि निकट भविष्य में हेप्पी न्यू ईयर की तरह कई अन्य फिल्मों के भी चीन में रिलीज किए जाने के रास्ते खोले जाएंगे और यह एक नए सफर की शुरुआत है.' उन्होंने कहा कि चीनी राष्ट्रपति ने भारत और चीन के मध्य कल्चरल कम्यूनिकेशन बढ़ाने के लिए निर्देश पास किए हैं. इन निर्देशों के तहत हम भारतीय फिल्मों को चीनी दर्शकों के लिए उपलब्ध कराकर काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं. इससे चीनी दर्शक भारतीय फिल्मों और संस्कृति को समझ पाएंगे.
Hindi News from Bollywood News Desk