चेन्नई एक्सप्रेस से तेज निकली ग्रैंड मस्ती, 100 करोड पार
चेन्नई एक्सप्रेस से तेज निकली ग्रैंड मस्तीलगभग 31 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में इस शामिल होने वाली पांचवीं फिल्म बन गई। इससे पहले यह कारनामा चेन्नई एक्सप्रेस, ये जवानी है दीवानी, भाग मिल्खा भाग और रेस 2 कर चुकी है. खास बात यह है इस फिल्म से 100 करोड़ कमाने की उम्मीद किसी को नहीं थी. समीक्षकों ने तो इस फिल्म को पूरी तरह खारिज कर दिया था.कामयाबी का मिलेगा फायदा
ग्रैंड मस्ती के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने फिल्म के निर्माताओं और स्टार्स के चेहरे पर मुस्कुराहट ला दी है. इस मूवी से विवेक ओबेराय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी के करियर को भी बूस्ट मिलने की उम्मीद है. बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की यह एडल्ट कॉमेडी एक के बाद एक कामयाबी हासिल कर रही है. बॉक्स ऑफिस इंडिया ने तो इसे सुपर हिट का दर्जा भी दे दिया है.