लंबे समय से विवादों में घिरी संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी को रिलीज हुई है। लेकिन लोगों के बीच फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। खैर इस फिल्म का कलेक्शन तो हफ्ते के अंत में ही पता चलेगा। बहरहाल आज हम उन फिल्मों के बारे में बात करेंगे जो पिछले पांच सालों में 26 जनवरी से ठीक पहले रिलीज हुईं और उनका क्या हाल हुआ।


साल 2013 में यह फिल्म हुई रिलीज़साल 2013 में 26 जनवरी से ठीक पहले दो फ़िल्में रिलीज हुई थी। एक सैफ अली खान और जॉन अब्राहम की सुपरहिट फिल्म 'रेस 2' और दूसरी 'आकाशवाणी'। आकाशवाणी तो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई, लेकिन 'रेस 3' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी मुख्य भूमिका में थी। बता दें कि इस फिल्म ने कुल 162 करोड़ रुपये कमाए थे।साल 2015 की फिल्में


साल 2015 में 23 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस से ठीक पहले दो फ़िल्में रिलीज हुई थी। एक अक्षय कुमार की जबरदस्त फिल्म 'बेबी' और दूसरी सोनम कपूर की फिल्म 'डॉली की डोली'। खैर, सोनम कपूर की फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाई, लेकिन अक्षय की फिल्म 'बेबी' ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था। जानकारी के मुताबिक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 142 करोड़ रुपये की कमाई की थी।साल 2017 की फिल्म

साल 2017 में 25 जनवरी को एक साथ दो सुपरस्टारों फिल्म रिलीज हुई थी। एक ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' और दूसरी शाहरुख खान की फिल्म 'रईस'। दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुईं थी। बता दें कि ऋतिक रोशन की फिल्म ने 176 करोड़ रूपए कमाए थे। इसके अलावा शाहरुख की फिल्म 308 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Posted By: Mukul Kumar