सिर्फ प्रियंका चोपड़ा ही नहीं, बॉलीवुड के ये स्टार्स भी हो चुके नस्लीय भेदभाव का शिकार
शाहरुख खान:
बॉलीवुड के एक बड़े सेलिब्रेटी के रूप में गिने जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान भी इसका शिकार हो चुके हैं. शाहरुख खान एक बार नहीं बल्कि कई बार नस्लीय भेदभाव के शिकार हुए. शाहरुख को साल 2009 में अमेरिका के एयरपोर्ट पर करीब 2 घंटे से अधिक के लिए रोका गया था. जिसमें शाहरुख लाख कोशिशों बाद अमेरिका में इंट्री पाए थे.इस दौरान उनके नाम को लेकर वहां पर मुद्दा बना था. इसके बाद शाहरुख अमेरिका 2012 में नीता अंबानी के साथ गए थे. वहां उन्हें एक अमेरिकन यूनिवर्सिटी में लेक्चर देना था. इस दौरान फिर उन्हें वही सब झेलना पड़ा. अपने साथ हुए इस नस्लीय भेदभाव पर स्वयं शाहरुख भी कहते हैं कि जब भी मुझे अंदर से गुरूर लगता है कि मैं तों एक स्टार तो मैं अमेरिका की यात्रा पर निकल लेता हूं. वहां पर मेरे स्टार होने के घमंड पर किक लग जाती है.
जॉन अब्राहम,बिपाशा बसु:
अभिनेता जॉन अब्राहम भी नस्लीय भेदभाव का शिकार हो चुके हैं. सिर्फ जॉन ही नहीं उनकी पूर्व प्रेमिका विपाशा बसु और अरशद वारसी भी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान इसका सामना कर चुके हैं. मौका था फिल्म 'दे धना धन गोल' की शूटिंग का. इस दौरान इन सब पर खूब नस्लीय भेदभाव की टिप्पणी हुई. अभिनेता जॉन अब्राहम ने खुद बताया कि फिल्म की शूटिंग लंदन के एक ट्रैफिक सिग्नल पर पूरे तौर तरीके के साथ हो रही थी. इस दौरान तभी उनके पास एक कार आकर रुकी. जिसमें दो गोरे लड़के बैठे हुए थे. इन दोनों ने एक गाना शुरू कर दिया जिसमें साफ झलक रहा था कि वे भारत का और हमारे भारतीय होने का मजाक बना रहे थे.शिल्पा शेट्टी:बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी नसलीय भेदभाव के लपेटे में आ चुकी हैं. वह यूके में एक रियलिटी शो Big Brother के लिए गई थी. इस दौरान नस्लभेदी टिप्पणी का शिकार होना पड़ा था. शो 'बिग ब्रदर' में एक कंटेस्टेंट जेड गुडी ने शिल्पा पर नस्लभेदी टिप्पणी की थी. इस घ्ाटना को लेकर खूब विरोध हुआ. शिल्पा के फैंस का व्यापक गुस्सा फूटा. हालांकि इस घटना ने शिल्पा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला दिलाई थी. सबसे खास बात तो यह रही कि शिल्पा शेट्टी इस शो की विनर बनी थीं.
अभिनेता नील नितिन मुकेश भी इस नस्लीय भेदभाव की सीरीज का एक खास हिस्सा हैं. उनको भी अमेरिका में नस्लीय भेदभाव का शिकार होना पड़ा था. जी हां अभिनेता नील नितिन मुकेश कट्रीना कैफ के साथ अमेरिका फिल्म 'न्यूयॉर्क' की शूटिंग के लिए गए थे. इस दौरान उन्हें भी यहां एयरपोर्ट पर रोक लिया गया. इस दौरान नील को लेकर को कहा गया था कि यह भारतीय नहीं लगते क्योंकि वह देखने के काफी गोरे लग रहे थे. इस दौरान नील के कहने के बाद वहीं पर गूगल पर नील का नाम सर्च किया गया तब कहीं जाकर पुलिस कर्मियों को यकीन हुआ कि वह बॉलीवुड अभिनेता और उन्हें एंट्री करने दी.ओमपुरी:बॉलीवुड अभिनेता ओमपुरी भी नस्लभेद का शिकार हो चुके हैं. वह उस समय वेस्ट में एक हॉलीवुड वुड मूवी में रोल प्ले कर रहे थे. ओमपुरी का कहना है कि मुझे आज भी याद भी कि जब मैं 1984 में पहली बार इस टिप्पणी का शिकार बना था. उनके चेहरे को देखकर वहां स्टेशन पर कुछ लोगों ने रिएक्ट किया था.इमरान खान:
बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान एक अमेरिकी नागरिक होने के बावजूद, वह अपने अमेरिकी हवाई अड्डे पर नस्लीय भेदभाव का सामना कर चुके हैं. वहां उनके सरनेम खान को लेकर मामला उलझ गया था. इस बात का खुलासा खुद अभिनेता इमरान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. इमरान खान वाले मामले में गूगल की मदद ली गई थी.
Hindi News from Bollywood News Desk