बॉलीवुड की दुनिया में हमेशा ही लोगों को चकाचौंध नजर आती है। लाइट कैमरा एक्शन के साथ कभी कोई डांस करता नजर आता है तो कभी बैक द स्टेज लोग मस्ती करते नजर आते हैं। एकबारगी तो देखकर ऐसा ही लगता है कि ये पूरी दुनिया की सबसे मस्त जगह है जहां कोई गम नहीं। हर कोई एंज्वाय कर रहा है लेकिन ऐसा नहीं है। सामने दिखने वाली ये चकाचौंध यहां के लोगों को अंदर ही अंदर कैसे झुलसाती है ये अपने आप में एक कहानी है। ऐसे में कोई होता है जो हालातों को झेल नहीं पाता और पूरी तरह से टूट जाता है। वहीं कोई हालातों से लड़ते-लड़ते आखिर में दिमागी संतुलन ही खो बैठता है। ऐसा हुआ इंडस्ट्री के कई सितारों के साथ। ऐसे में कोई पहुंच गया सड़क पर भीख मांगने तो कोई हारकर दुनिया को ही अलविदा कहा गया। आइए देखें कौन हैं ये और क्या हुआ इनके साथ।
By: Ruchi D Sharma
Updated Date: Tue, 22 Nov 2016 10:35 AM (IST)
गीतांजलि नागपाल मॉडल गीतांजलि नागपाल का नाम तो सबने सुना होगा। कई नामी डिजाइनरों के लिए ये रैंप पर कैटवॉक कर चुकी हैं। 32 साल की ये मॉडल 2007 में लोगों को दिल्ली के एक पॉश बाजार में भीख मांगती हुई नजर आई। इस मशहूर मॉडल को चकाचौंध की दुनिया में न जाने कैसे ड्रग्स की लत लग गई। इस लत ने इनको ऐसा जकड़ा कि अब ये सिर्फ अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए जीने लगीं। आखिर में जब इनकी जरूरतें पूरी नहीं होने लगीं तो उनके लिए वह नौकरानी तक बन गईं। एक समय था जब गीतांजलि सुष्मिता सेन जैसी सेलेब्स के साथ रैम्प पर कैट वॉक करती थीं। वहीं एक समय वो आ गया जब वह बदहवास हालत में लोगों को फुटपाथ पर मिलीं। परवीन बाबी
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस परवीन बाबी का नाम भी हर किसी ने सुना होगा। याद हो तो इनकी मौत मुंबई के उनके अपार्टमेंट में हुई। 22 जनवरी 2005 का था वो दिन जब इनकी डेड बॉडी इनके अपार्टमेंट में मिली। वो भी तक मिली, जब पड़ोसियों ने फोन करके पुलिस को सूचना दी कि लगातार तीन दिनों से वह अखबार और दूध नहीं ले रही हैं। बता दें कि वह मुंबई में लंबे समय से अकेली ही रहा करती थीं। धीरे-धीरे वह डिप्रेशन का शिकार हो गईं। अब उनको किसी से भी मिलना-जुलना पसंद नहीं आता था। आखिर में उनकी मौत भी एक अनसुलझा सवाल सा बन गई।
अचला सचदेवाफिल्म 'वक्त' की अहम किरदार अचला सचदेव ने अप्रैल 2012 में दुनिया को अलविदा कह दिया था। 2002 में इनके पति की मौत हो गई। उसके बाद से वह अकेले पुणे में अकेले रह रही थीं। एक दिन पीने का पानी लेने गई अचला फिसल गईं। यहां इनकी जांघ की हड्डी टूट गई। अचला के पारिवारिक मित्र राजीव नंदा ने बताया कि उन्होंने बॉलीवुड की प्रमुख हस्तियों को फोन पर उनकी बीमारी के बारे में बताया, लेकिन कोई इन्हें देखने तक नहीं आया। अचला का बेटा अमेरिका में और बेटी मुंबई में रहती थी। उन्होंने भी अपनी मां से कोई संपर्क नहीं किया। आखिर में जहां अचला दान दिया करती थीं, उसी फाउंडेशन ने उन्हें सहारा दिया। उनके अकेलेपन को देखते हुए 'जनसेवा फाउंडेशन' ने उन्हें अपने गेस्ट हाउस मे रखा। उन्हें पूना हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया। इलाज का पूरा खर्चा जनसेवा फाउंडेशन ने उठाया।
राज किरण 2010 में राज किरण का सबसे बड़ा मामला सामने आया। लोगों को मालूम पड़ा कि बीते कई सालों से अमेरिका के अटलांटा स्थित पागल खाने में भर्ती थे। ये वो वक्त था जब इनके अपनों ने भी इनका साथ छोड़ दिया था। इनके दोस्तों ने इनकी मौत की अफवाह तक उड़ाई, लेकिन ऋषि कपूर को इसपर विश्वास नहीं हुआ। फाइनली उन्होंने राज को अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान ढूंढ निकाला। हालांकि इसके बाद क्या हुआ, अभी तक लोगों को इसकी जानकारी नहीं मिल सकी।
भगवान दादा
बॉलीवुड ने इनको एक्टर और डायरेक्टर के रूप में पहचान दी। इनको आज भी लोग इनकी कॉमेडी फिल्म 'अलबेला' के लिए जानते हैं। हिंदी फिल्मों में डांस की एक विशेष शैली की शुरुआत भी इन्होंने की। यही वजह है कि अमिताभ बच्चन समेत कई बड़े स्टार इनसे इंस्पायर्ड रहे हैं। कभी सितारों से अपने इशारों पर काम कराने वाले भगवान दादा का कॅरियर एक बार जो डगमगाया, उसके बाद फिर नहीं संभला। उनके सिर पर आर्थिक तंगी ऐसे सवार हुई कि उन्हें आजीविका के लिए चरित्र भूमिकाएं और बाद में छोटी-मोटी भूमिकाएं करनी पड़ी। धीरे-धीरे इनके सहयोगी भी इनसे दूर हो गए। सिर्फ कुछ ही दोस्त आखिर में ऐसे बचे, जो उनके बुरे वक्त में उनसे मिलने जाया करते थे। 4 फरवरी, 2002 को 89 साल की उम्र में इन्होंने हारकर दुनिया को अलविदा कह दिया।Bollywood News
inextlive from
Bollywood News Desk
Posted By: Ruchi D Sharma