संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' में रावल रतन सिंह का किरदार अदा कर दर्शकों का दिल जीतने वाले बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर और एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर जल्द ही एक रीमेक फिल्म 'धड़क' के जरिये बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म 20 जुलाई 2018 को रिलीज होगी। बॉलीवुड में रीमेक फिल्मों के जरिये डेब्यू करने का एक प्रचलन सा बन गया है। आज हम आपको जाह्नवी और ईशान के अलावा बॉलीवुड के उन एक्टरों के बारे में बतायेंगे जिन्होनें फिल्म इंडस्ट्री में रीमेक फिल्मों के जरिये ही एंट्री ली है।
By: Mukul Kumar
Updated Date: Wed, 31 Jan 2018 04:08 PM (IST) तुषार कपूर ने किया इस फिल्म से डेब्यू अपने जमाने के चर्चित एक्टर जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर ने साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में थीं। ख़ास बात ये है कि यह फिल्म 1998 में रिलीज हुई सुपरहिट तेलुगू फिल्म ‘ठोली प्रेरणा’ का रीमेक थी। टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन फेमस बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस कृति सेनन ने एकसाथ साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी। बताया जाता है कि यह 2009 में रिलीज हुई बंगाली फिल्म 'Shedin Dekha Hoyechilo' की रीमेक थी।असीन ने इस फिल्म से किया डेब्यू
अपनी खूबसूरती और अदाओं से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस असीन ने साल 2008 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'गजिनी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बताया जाता है कि यह फिल्म 2005 में बनी इसी नाम की तमिल फिल्म का रीमेक थी।
Posted By: Mukul Kumar