अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को कैंसर, बी-टाउन सेलेब्स इस तरह मांग रहें दुआएं
features@inext.co.in
KANPUR: रीसेंटली सोनाली बेंद्रे ने इस बात का खुलासा किया है कि वो कैंसर की बीमारी से ग्रस्त हो गई हैं और अमेरिका में इसका इलाज करवा रही हैं। सोनाली ने अपने ट्विटर और स्पोक्सपर्सन के थ्रू एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर सभी को यह बताया है कि वो कैंसर की बीमारी से ग्रस्त हैं। हाई-ग्रेड कैंसर से हैं ग्रसित: सोनाली ने बताया है कि उन्हें हाई-ग्रेड कैंसर हुआ है और वो इस वक्त न्यूयॉर्क में इलाज करवा रही हैं। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि उनकी फैमिली और न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रही हैं सोनाली क्लोज फ्रेंड्स उनका बेस्ट सपोर्ट बने हुए हैं और वो इस बीमारी के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वक्त में उन्हें जितना प्यार और सपोर्ट मिल रहा है, वो उसके लिए सभी की शुक्रगुजार हैं।दर्द की जांच में निकला कैंसर: सोनाली के प्रवक्ता की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि उन्हें हाईग्रेड कैंसर हुआ है, जोकि बॉडी के दूसरे पार्ट्स में भी फैल गया है। स्टेटमेंट में कहा गया है कि जब यह हो रहा था, तब उन्हें इसका पता भी नहीं चला। उन्होंने जब मामूली से दर्द की जांच करवाई तब इस बीमारी का खुलासा हुआ।
सोनाली ने स्टेटमेंट में कहा है, 'इससे निपटने का इससे कोई अच्छा तरीका नहीं है कि हम इसका तुरंत इलाज शुरू करें, जिसके चलते मैंने मेरे डॉक्टर्स की सलाह पर न्यूयॉर्क में इलाज शुरू कर दिया है।बॉलीवुड बोला 'गेट वेल सून': बॉलीवुड एक्टर्स अर्जुन कपूर, इलियाना डिक्रूज, नेहा धूपिया और आफताब शिवदसानी ने भी ट्वीट के जरिए सोनाली की रिकवरी की दुआएं मांगी। सोनाली सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं है बल्कि एक सक्सेसफुल राइटर भी हैं और उन्होंने कुछ महीनों पहले ही पेरेंटिंग पर अपनी बुक लॉन्च की थी। वह पिछली बार 2013 में फिल्म वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा में गेस्ट अपीयरेंस में नजर आई थीं। वह टीवी शो इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज के पिछले सीजन को जज भी कर चुकी हैं।