Bollywood Box Office 2019 flop films: फिल्में जिन्हें नहीं मिला लोगों का प्यार, लगा असफलता का 'कलंक'
कानपुर। बाॅक्स ऑफिस पर साल 2019 में कई फिल्में रिलीज हुई हैं पर उनमें से जो फ्लाॅप साबित हुईं, उनकी लिस्ट आपको बताते हैं। ऐसी फिल्मों की लिस्ट में कई बड़ी मूवीज का नाम शामिल है, चलिए जानते हैं उनके बारे में...मणिकर्णिका25 जनवरी 2019 को रिलीज हुई फिल्म मणिकर्णिका शायद साल की पहली बिग बजट फ्लाॅप मूवी रही। ये फिल्म कंगना रनौत के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म थी। बाॅक्स ऑफिस इंडिया के हवाले से कंगना की इस फिल्म को बनाने में 99 करोड़ रुपये की लागत लगी हालांकि इसने ओवरऑल इंडियन बाॅक्स ऑफिस पर सिर्फ 90.81 करोड़ रूपये ही कमाए।
टाइगर श्राॅफ की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की बात करें तो ये बड़ी फ्लाॅप फिल्म साबित हुई है। इस फिल्म से तारा सुतारिया और अनन्या पांडेय ने बाॅलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म 10 मई को इसी साल रिलीज हुई थी। फिल्म कुल 65 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने बाॅक्स ऑफिस पर 66.70 करोड़ रुपये की कमाई की है। रिलीज से पहले इस फिल्म को काफी अटेंशन मिली थी फिर भी ये फ्लाॅप रही।