एक्टर से गरीबों के सुपर हीरो बने Sonu Sood के पास करोंड़ों रुपए आते कहां से हैं, जिनसे वो करते हैं इतने लोगों की हेल्प
इंटरनेट डेस्क (कानपुर)। बॉलीवुड के जाने माने एक्टर Sonu Sood को लोग रील वाला हीरो नहीं बल्कि रियल लाइफ वाला हीरो मानते हैं। वह भले ही अधिकतर मूवीज में विलेन के किरदार में नजर आये हैं लेकिन रियल लाइफ में उन्होनें हीरो बनकर लोगों का दिल जीता है। उन्होने अपने बाॅलीवुड करियर में दबंग, एंटरटेनमेंट, रमईया वस्तावईया, सिम्बा, हैपी न्यू ईयर, एक विवाह ऐसा भी जैसी फेमस मूवीज में रोल प्ले किया है, लेकिन उनको पहचान दबंग मूवी में विलेन के किरदार से मिली। जिसके बाद धीरे-धीरे उनको विलेन के रोल मिलने लगे, फिर भी वो टाॅप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल नही हो पाए।
कैसे बने गरीबों के सुपर हीरो
कोविड के दौरान उन्होनें जिस तरह से मसीहा बन कर लोगों की मदद की वो काबिले तारीफ थी, लेकिन इस बीच कई सवाल निकल कर आये कि गरीबों के सुपर हीरो सोनू सूद के पास करोंड़ो रुपए आते कहां से हैं, जिससे वो इतने लोगों की हेल्प करते हैं। कोरोना महामारी के दौरान वह जरुरतमंद की मदद करने के लिए जिस तरह से आगे आए वो काबिले तारीफ है।
पैसा जुटाने के लिए ब्रांडिंग का किया इस्तेमाल
जब हर कोई अपने घरों में बंद था उस वक्त वो बाहर आकर सबकी मदद कर रहे थे। फिर चाहे उन्होनें प्रवासी मजदूरों और छात्रों को घर पहुंचाया हो, या जरुरतमंद लोगों को दवा और गरीबों को इलाज उपलब्घ करवाया हो। उन्होनें एक इंटरव्यू में बताया कि लोगों की मदद करने के लिए पैसों का इंतजाम करना इतना आसान नहीं था। फिर उन्होनें इसके लिए अपनी ब्रांडिंग पर काम किया। उन्होंने अस्पतालों के डॉक्टरों को, तमाम कॉलेज को, टीचर्स को, दवा कंपनियों को इस काम से जोड़ा। उन्होनें अपनी बात रखते हुए कहा था कि अगर उनकी ब्रांड अपीयरेंस चाहिए, तो वो सभी के लिए फ्री में काम करेंगे। तो ऐसे ही सब जुड़ते गये और लोगों की मदद करने का काम आगे बढ़ता रहा।
इसके अलावा उन्होने ये भी बताया कि वह खुद ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल करते थे। उसके लिए उन्होनें कोई टीम नहीं रखी थी और वो खुद ही सारे ट्वीट के जवाब देते थे। रिपोर्टस के मुताबिक सोनू सूद ने लोगों की मदद करने के लिए अपनी प्रॅापर्टी तक गिरवी रख दी थी। ऐसा करके वो सच में गरीबों के सुपर हीरो बन गये।