काला हिरण मामला: आज टली सुनवाई अब होगी 17 जुलाई को, इन लोगों के साथ सलमान कल ही पहुंच गए थे जोधपुर
सलमान खान के वकील ने कुछ दिनों का समय मांगा
जोधपुर (आईएएनएस)। काला हिरण मामले में आज सुबह शुरू हुई जोधपुर की ट्रायल कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई। इस दौरान जिला और सत्र न्यायालय के जज चंद्र कुमार सोंगारा ने बहस शुरू करने का आदेश दिया, तभी सलमान खान के वकील महेश बोरा ने कुछ दिनों का समय मांगा। वकील महेश बोरा के अनुरोध को मानते हुए जज चंद्र कुमार सोंगारा ने आज की सुनवाई स्थगित कर दी। अब अगली सुनवाई की तारीख 17 जुलाई दी है।
सजा के बाद सलमान को काटनी पड़ीं थे जेल में दो रात
हाल ही में 5 अप्रैल को करीब 20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में फैसला आया था। इस मामले में अभिनेता सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई थी। वहीं आरोपी अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे समेत 5 लोगों को अदालत ने बरी कर दिया था। सलमान को जोधपुर सेंट्रल जेल में दो रातें भी बितानी पड़ी थीं। हालांकि बाद में 7 अप्रैल को सलमान को जमानत दे दी गई थी।
बहनों और शेरा के साथ कल ही जोधपुर पहंचे थे सलमान
सलमान इन दिनों जमानत पर बाहर हैं और सजा के खिलाफ उनके द्वारा दायर याचिका पर आज पहली सुनवाई होनी थी। सलमान खान आज होने वाली सुनवाई के लिए कल रविवार को जोधपुर पहुंच गए थे। इस दौरान उनकी बहनें और बॉडीगार्ड शेरा भी उनके साथ थे। बतादें कि 1998 में जोधपुर में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर काले हिरणों के शिकार का आरोप लगा था। सलमान के खिलाफ चार मामले दर्ज हुए थे।
एक भारतीय जिनके लिखे गीत दो मुल्कों के बने राष्ट्रगान, जन गण मन और अमार शोनार बांग्ला