बीते हफ़्ते सुप्रीम कोर्ट ने फ़िल्म अभिनेता गोविंदा से अपने एक फ़ैन को थप्पड़ मारने के मामले में माफ़ी मांगने को कहा है।


यह फ़ैन हैं बिहार के रहने वाले 35 साल के संतोष राय।2008 में गोविंदा ने 'हनी है तो मनी है' की शूटिंग के दौरान संतोष राय को थप्पड़ मार दिया था।4. संतोष राय के पिता का कोलकाता में ट्रांसपोर्ट और होटल का बिज़नेस था।5. 11 साल की उम्र से इन्होंने फ़िल्में देखना शुरू किया और सबसे पहले गोविंदा की फ़़िल्म 'मरते दम तक' देखी थी।6. थप्पड़ की घटना उनके साथ मुंबई आने के एक महीने के अंदर ही हो गई।7. संतोष के दो भाई और तीन बहनें हैं और वे परिवार में सबसे बड़े हैं और अपनी पूरी कमाई इन्होंने केस लड़ने में लगा दी।8. घर वालों ने इन्हें केस वापस लेने को भी कहा लेकिन वह अपने फ़ैसले पर अड़े रहे।
9. संतोष के मुताबिक़ उन्हें कई बार धमकाया भी गया और मामला अदालत के बाहर रफ़ा-दफ़ा करने की पेशकश भी की गई।10. संतोष के मुताबिक़ उन्होंने यह केस आत्मसम्मान के लिए लड़ा।पूर्व सांसद गोविंदा ने कहा कि वह अदालत का सम्मान करते हैं और फ़ैसले की कॉपी मिलने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देंगे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh