डॉ कलाम के निधन पर दुखी अमिताभ ने याद की वो कभी न भूलने वाली बातचीत
सोशल साइट्स पर श्रद्धांजलि
भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की सोमवार की शाम शीलॉन्ग में शैक्षिक संस्थान में व्याख्यान देते समय दिल का दौरा गया। जिससे वह कुछ ही घंटो में इस दुनिया को अलविदा कह गए। ऐसे में जैसे ही उनके निधन की खबर ने हर देश्ावासी को झकझोर कर रख दिया। लोगों को कुछ पलों के लिए यकीन नहीं हो रहा था कि आज 'मिसाइल मैन'इस दुनिया में नहीं हैं। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की मौत की खबर के बाद हर कोई उन्हें अपने अपने तरीके से याद कर रहा है। सोशल साइट्स पर भी लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। हर कोई उन्हें अपने अपने तरीके से याद कर रहा हैं। ऐसे में फिल्म जगत में भी कल बॉलीवुड सितारों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनसे जुड़ी यादे ताजा की। महानायक अमिताभ बच्चन ने भी पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के निधन पर ट्वीटर पर शोक व्यक्त किया।
बातचीत उन्हें अच्छे से याद
इतना ही नहीं अभिनेता अमिताभ बच्चन ने माइक्रो ब्लागिंग पर अपने जीवन में उनसे जुड़ी कुछ खास बाते ताजा की। उन्होंने अपने ब्लॉग पर बताया कि आज भी उन्हें पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम से टेलीफोन से हुई बातचीत उन्हें अच्छे से याद है। शायद यह उनके दिल से कभी नहीं मिटेंगी। महानायक अमिताभ बच्चन ने लिखा कि 'वह बच्चों जैसे व्यवहार वाले व्यावहारिक, सबसे प्यार और सबकी परवाह करने वाले सीधे-सादे व्यक्ति थे. उनकी उनके साथ संपर्क की एकमात्र उपलब्धि वह एक टेलीफोनिक बातचीत है, जो उन्हें भारत का अगला राष्ट्रपति घोषित किए जाने से पहले हुई थी. भारत शोक संतप्त है.' इतना ही नहीं अमिताभ ने लिखा कि,'एक प्रतिष्ठित हस्ती का आकस्मिक अंत. विज्ञान के क्षेत्र में भारत की उल्लेखनीय उपस्थिति, मिसाइल तकनीक और अंतरिक्ष शोध से संबंधित कई अन्य उपलब्धियों के पीछे उन्हीं का दिमाग था. उन्होंने इन सुविधाओं के क्षेत्र में भारत को विश्व मानचित्र पर स्थापित किया.'