नाइजीरिया के उत्‍तर पूर्वी शहर बागा में हुआ भीषण हमला तो आपको याद ही होगा. खबर है कि बोको हरम के नेता अबुबकर शेकाउ ने ऑनलाइन डाले गये एक वीडियो के जरिये उस हमले की जिम्‍मेदारी ली है. सिर्फ इतना ही नहीं पड़ोसी देशों नाइजर चाड और कैमरन को इसको लेकर धमकी भी दी है. बताया जा रहा है कि 35 मिनट के इस ऑनलाइन वीडियो में शेकाउ को यह कहते देखा गया है 'हमने बागा में लोगों को मार डाला.' यूट्यूब पर यह वीडियो मंगलवार की शाम को डाला गया था.

वीडियो में क्या कहा शेकाउ ने
प्रत्यक्ष तौर पर नाइजीरिया के पड़ोसी देशों को दिये गये इस संदेश में उग्रवादियों से डटकर मुकाबला करने के लिए क्षेत्रीय बलों से बातचीत का संदर्भ भी है. इसको लेकर शेकाउ ने बताया कि अफ्रीकी शीर्ष नेताओं की ओर से अब फिलहाल बहुत देर हो चुकी है. शेकाउ ने यह भी कहा कि वह उनपर अभी हमला करने की चुनौती भी देता है. इसके लिये वह तैयार है.
सैकड़ों लोगों को जाना पड़ा दूसरी जगहों पर
वहीं दूसरी ओर बागा हमले के बाद, इस शहर के आसपास के चार गांव केकेनू, बुदुर, योयो और माइले 90 से सैकड़ों लोगों को दूसरी जगहों पर जाने के लिये मजबूर होना पड़ा है. ऐसे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उग्रवादियों ने इन लोगों को पहले ही वहां से चले जाने या फिर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा था.
एक नजर पीछे भी
नाइजर की ओर से आयोजित एक बैठक में चार गांवों से लोगों के पलायन कर जाने की खबर सुनने को मिली है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में विद्रोहियों से मुकाबले और उनकी वजह से क्षेत्रीय सुरक्षा को खतरा होने पर विस्तार से चर्चा की गई है. बताते चलें कि बोको हरम के उग्रवादियों ने तीन जनवरी को बागा में हमला करके इस शहर और आसपास के कम से कम 16 गांवों में जमकर लूटपाट की थी. इतना ही नहीं यहां के मकानों में आग भी लगा दी थी. यहां के निवासियों ने हमले में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की आशंका जाहिर की थी, लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma