बोको हरम: कैमरून में बस सवार 20 लोगों का अपहरण, 12 को लटकाया फांसी पर
आतंक की वजह से चुनाव हुए स्थगित
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक पूरे कैमरून में दहशत का माहौल बना है. लोग इस कदर सहमें है कि घरों से निकलने में डर रहे हैं. देश में जारी विद्रोह के कारण नाइजीरिया में 14 फरवरी से 28 मार्च तक होने वाले राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक यह बस अपहरण की घटना रविवार को हुई और जीवित बचे 8 लोगों को छोड़ दिया गया है. रक्षा सूत्रों ने बताया कि यह बस कोजा से मोरा की ओर जा रही थी. जिस पर कथित रूप से बोको हरम के आतंकियों ने धावा बोल दिया. बस को उग्रवादियों ने रोककर उसमें सवाल सभी यात्रियों को अपने साथ लेकर चले गये. ये दोनों शहर नाइजीरियाई सीमा के समीप देश के एकदम उत्तरी छोर पर हैं. इस पूरे मामले की पुष्टि एक स्थानीय गैर सरकारी संगठन ने की है.
निशाने पर पड़ोसी देश कैमरून और नाइजर
गौरतलब है कि बोको हरम ने पिछले कुछ सप्ताहों में नाइजीरिया के बाहरी हिस्सों को ज्यादा निशाना बनाया है. आतंकी संगठन बोको हराम इससे पहले भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. यह अब तक सैकड़ों छात्राओं के अपहरण कर चुका है. उसके निशाने पर मुख्य रूप से पड़ोसी देश कैमरून और नाइजर हैं. अभी हाल ही एक सप्ताह पहले ही बोको हरम ने कैमरून में मस्िजद व घरों में आग लगा दी थी. जिसमें करीब 100 से अधिक लोग मारे गये थे. हालांकि इस दौरान बोकोहरम के भी कई आतंकी मारे गये थे.