नाइजीरिया: चुनाव के विरोध में बोको हराम का कहर जारी, आत्मघाती हमला कर 38 को उतारा मौत के घाट
दूसरा हमला पोटिस्कम में एक रेस्टोरेंट में
सेना की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक नाइजीरिया की सीमा के नजदीक नाइजर के एक गांव में एक अज्ञात विमान द्वारा बम गिराए गए. बीऊ शहर के नजदीक यमारकुमी गांव में एक चेकप्वाइंट पर आत्मघाती विस्फोट किया. जिसमें 36 लोग मारे गए जबकि 20 लोग घायल हुए. इसके अलावा दूसरा हमला पोटिस्कम में एक रेस्टोरेंट में हुआ, जिसमें करीब दो लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए. इस दौरान सबसे खास बात तो यह है कि यहां पर बोको हराम यहां होने वाले चुनाव का विरोध कर रहा है. जिससे बीते दिनों हुए आतंकी हमलों के कारण 14 फरवरी को प्रस्तावित राष्ट्रपति चुनावों को पहले ही 28 मार्च तक के लिए टाल दिया गया है. वहीं इसी बीच एक ऑनलाइन वीडियो में बोको हराम के नेता अबू बकर शेखू ने कहा कि हम जान देकर भी इन चुनावों को नहीं होने देंगे.बोको हराम के खिलाफ आक्रामक अभियान
सबसे खास बात तो यह है कि कल का हमला ऐसे समय हुआ है जब नाइजर नाइजीरिया आधारित आतंकवादी संगठन बोको हराम के खिलाफ आक्रामक अभियान चला रहा है. बोको हराम का छह साल से चला आ रहा बर्बर आतंकवाद नाइजर, चाड और कैमरून को भी अपनी चपेट में ले चुका है. सूत्रों के मुताबिक पिछले हफ्तेभर में नाइजीरिया, निगर, चाड और कैमरून में बोको हराम के हमलों में 60 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. नाइजीरिया और तीनों पड़ोसी देश मिलकर बोको हराम के खात्मे के लिए अभियान चला रहे हैं. बावजूद इसके बोकोहराम का कहर थम नहीं रहा है.
Hindi News from World News Desk