चीन में बनी नई पार्टी, बो शिलाई को चुना नेता
बो के समर्थकों का कहना है कि उन्होंने बो शिलाई को ही पार्टी का अध्यक्ष भी बनाया है.वांग चेंग ने बीबीसी को बताया कि वह बो शिलाई की सुनवाई प्रक्रिया पर नज़र रखे हुई थीं और इसी से प्रेरित होकर उन्होंने शी चियान पार्टी का गठन किया है.चीन में इस घटना को एक असामान्य क़दम के तौर पर देखा जा रहा है.वहाँ पर सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी का सरकार पर एकाधिकार है. इसे चीन में एक पार्टी के शासन की व्यवस्था भी कहते हैं.सज़ा पाने से पहले बो शिलाई चॉन्गचिंग में कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख हुआ करते थे. भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के मामले में सितम्बर के महीने में बो को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई थी.संविधान
"कम्युनिस्ट पार्टी एक सत्तारूढ़ पार्टी है. संविधान के अनुसार देश का नेतृत्व कम्युनिस्ट पार्टी करेगी और उसे अन्य पार्टियों के साथ भी सहयोग करना है. हम उन भागीदार पार्टियों में से एक हैं."-वांग चेंग, राजनीतिक कार्यकर्तापेशे से युनिवर्सिटी प्रोफ़ेसर वांग चेंग ने कहा कि उनकी पार्टी आर्थिक ग़ैर बराबरी को पाटने के लिए काम करेगी और उन्होंने देश के संविधान को फिर से बहाल किए जाने की माँग भी की.
वांग चेंग ने कहा, "पार्टी का लक्ष्य संविधान की रक्षा करना है. अतीत में कई सालों से सत्तारूढ़ पार्टी ने कई ऐसे काम किए हैं जो कि संविधान के ख़िलाफ़ हैं."उन्होंने कहा, "बो ने चॉन्गचिंग में पार्टी प्रमुख की हैसियत से ग़रीबों की मदद की थी और उनका राजनीतिक संगठन इससे प्रभावित है."वांग के मुताबिक़ "बीते दशकों में चीन में अपनाए गए सुधार के तौर तरीक़े संविधान के ख़िलाफ़ हैं. राजनीतिक निज़ाम ने ग़रीबी और अमीरी के बीच की खाई को बढ़ने दिया है."उन्होंने कहा कि वह जो कुछ भी कर रही हैं, वह चीनी क़ानूनों के मुताबिक़ ही है.वांग ने कहा, "कम्युनिस्ट पार्टी एक सत्तारूढ़ पार्टी है. संविधान के अनुसार देश का नेतृत्व कम्युनिस्ट पार्टी करेगी और उसे अन्य पार्टियों के साथ भी सहयोग करना है. हम उन भागीदार पार्टियों में से एक हैं."वांग ने बताया कि उनकी पार्टी को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है लेकिन उन्होंने पार्टी का सदस्य बनने वाले लोगों की संख्या के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी.पुलिस निगरानी