जल्दी करें, जनवरी 2016 से बढ़ जाएंगे BMW कारों के दाम
इज़ाफा 3 फीसदी तक BMW कार के शौकीनों के लिए एक बड़ी ख्ाबर हैं। अगर वे अगले साल नए साल पर कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो उन्हें थोडी जल्दी करनी होगी, क्योंकि जर्मन कंपनी BMW की लग्जरी कारों के दाम अगले साल जनवरी 2016 से बढ़ जाएंगे। BMW इंडिया ने कल इस बात का ऐलान करते हुए कहा है है कि उसकी कारों के दाम में करीब इज़ाफा 3 फीसदी तक होगा। कंपनी का कहना है कि यह इजाफा ग्राहकों के हित में किया जा रहा है। इससे ग्राहकों को और भी बेहतर प्रोडक्ट और सेवाएं मिलने लगेंगी। जिससे साफ है कि नए साल से ग्राहकों को बढ़े हुए दाम का सामना करना होगा। कपंनी का कहना है कि इस इज़ाफे से MINI की कीमतों पर भी असर पड़ेगा।MINI लग्ज़री भी शामिल
जब कि MINI लग्ज़री कॉम्पैक्ट कार BMW ग्रुप का ही एक हिस्सा है। इस ग्रुप के कार मॉडलों की कीमत 28.5 लाख रुपये से लेकर 36.5 लाख रुपये तक है। वहीं इन बढ़े हुए दामों में BMW की 1, 2, 3, 4, 5, 6 और 7 सीरीज़, X-सीरीज़ की गाड़ियं शामिल हैं। M-सीरीज़, हाइब्रिड कार i8 के दाम भी बढ़ जाएंगे। भारत में ये गाड़ियां कंपनी के 39 सेल आउटलेट के जरिए बेची जाती हैं। इन गाड़ियों की कीमत भारत में 29.9 लाख रुपये से लेकर 2.29 करोड़ रुपये के बीच है।
inextlive from Business News Desk