बीएमडब्लू की हाई टेक कार्बन बॉडी इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स कार 'आई' ब्रैंड की आई8 i8 2014 दिल्ली ऑटो एक्सपो में देखने को मिलेगी. ये कार फरवरी में होने वाले एक्सपो के इंडियन बीएमडब्लू हॉल की हाइलाइट होगी.


बीएमडब्लू इंडिया ने मई 2011 में इस कार के प्रोटोटाइप को बीएमडब्लू विजन एफिशियंट डायनामिक्स कॉन्सेप्ट कार के नाम से  शोकेस किया था. इस कार का प्रोडक्ट वर्जन लास्ट इयर लॉन्च किया गया था और ये काफी सक्सेसफुल रहा. काफी सारी कार्स ऑल्रेडी बुक हो चुकी हैं पर इंडियंस को इस कार के लिए पता नहीं कितना इंतजार करना होगा क्योंकि अभी तक तो इस कार को इंडिया में लॉन्च करने का कोई प्लान नहीं है.  
बीएमडब्लू आई8 के लेटेस्ट शोकेस किए गए फीचर्स के अकार्डिंग ये एक कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स कार है. इसमें मिल रहा है 1.5लीटर थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर जो प्रोड्यूस करता है कम्बाइन्ड 362एचपी और 570एनएम आउटपुट. ये कार 0 से 100किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर 4.5सेकेंड्स में पहुंच जाती है पर इसकी टॉप स्पीड को 250किलोमीटर प्रति घंटे तक ही लिमिट की गई है. फ्यूल एफिशियंसी की बात करें तो हायब्रिड मोड में आई8 देती है 40किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज.बीएमडब्लू आई8 के अलावा कंपनी 3जी सिरीज की जीटी और थर्ड जेनेरेशन एक्स5 को भी 2014 में ग्रेटर नोएडा में होने वाले ऑटो एक्सपो शोकेस करने वाली है. ये एक्सपो 6फरवरी  से लेकर 12 फरवरी तक चलेगा.

Posted By: Surabhi Yadav