बीएमसी ने अभिनेता शाहरुख खान के घर मन्नत के आगे बने अवैध रैंप को तोड़ दिया है. इसके बाद लोगों ने आपस में मिठाई बांटकर खुशी भी मनाई. पिछले गुरुवार को बीएमसी कमिश्नर ने शाहरुख खान को नोटिस जारी करके एक हफ्ते के अंदर रैंप हटाने का नोटिस जारी किया था.


शाहरुख खान के घर का रैंप ध्वस्तबीएमसी ने शाहरुख खान के घर का रैंप आज सुबह तोड़ दिया है. बीएमसी ने इस दिशा में शाहरुख खान को पहले ही नोटिस जारी कर दिया था लेकिन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया. इसके बाद आज बीएमसी की टीम ने शाहरुख खान के घर मन्नत पहुंचकर इस रैंप को तोड़ दिया. बीएमसी का दावा है कि अब तक शाहरुख खान की ओर से रैंप हटाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है. इसके लिए स्थानीय पुलिस अधिकारी आरएस यादव से सुरक्षा मांगी थी. एच वेस्ट वार्ड के सहायक अभियंता ने इस बात की पुष्टि की है. वैनिटी वैन के लिए बना था रैंप
शाहरुख खान ने अपने घर मन्नत के बाहर यह रैंप अपनी वैनिटी वैन खड़ी करने के लिए बनाया था. इसके बाद से लोकल रेजीडेंट्स ने इस रैंप के संबंध में कंपलेंट करना शुरू कर दिया था. लेकिन ये मामला एक बार फिर उछला जब 29 जनवरी को क्षेत्र से भाजपा सांसद पूनम महाजन ने सभी अवैध रैंप तोड़े जाने के लिए नगर महापालिका कमिश्नर सीताराम कुंते को चिट्ठी लिखी. पत्र में लिखा गया कि स्थानीय निवासियों ने इस बारे में उनसे शिकायत की है. इस मामले पर शाहरुख खान की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra