अब नहीं जाना पड़ेगा पैथालॉजी लैब! स्मार्टफोन से चुटकियों में होगा ब्लड टेस्ट
पैथॉलॉजी में होने वाले महंगे ब्लड टेस्ट हो सकेंगे स्मार्टफोन पर
हम सभी को कभी न कभी ब्लड टेस्ट के लिए पैथालॉजी तक दौड़ लगानी पड़ती है, या ब्लड सैंपल भिजवाना पड़ता है। साथ ही पैथालॉजी में ब्लड टेस्ट के लिए कई बार काफी पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं। तो बता दें कि नियर फ्यूचर में आपका स्मार्टफोन पैथालॉजी की तरह घर बैठे ही खुद आपका ब्लड टेस्ट कर देगा और सही रिपोर्ट भी बना देगा। खास बात तो यह है कि इस काम में समय और रुपए दोनों की ही बहुत बचत होगी। कुल मिलाकर कहना चाहिए कि स्मार्टफोन आपके घर का पैथालॉजी खर्च काफी कम कर देगा, क्योंकि अमेरिका के वैज्ञानिकों ने ब्लड टेस्ट को आसान बनाते हुए मोबाइल बेस्ड एक टेस्टिंग तकनीक विकसित करने का दावा किया है। जिसके इस्तेमाल से स्मार्टफोन ही घर का पैथालॉजिस्ट बन जाएगा। वैज्ञानिकों का मानना है कि स्मार्टफोन आधारित इस ब्लड टेस्टिंग तकनीक का इस्तेमाल होने से आम लोगों के हेल्थकेयर लेवल में काफी सुधार होने की उम्मीद है।
वैज्ञानिकों ने खोजी Smartphone टेस्ट से बीमारियों का पता लगाने की तकनीक
अमेरिका की साउथ फ्लोरिडा यूनीवर्सिटी में रिसर्च टीम ने मोबाइल फोन आधारित एक ऐसी टेस्टिंग तकनीक डेवलप की है, जिसके अंतर्गत खून में मौजूद एंटीजन या एंटीबॉडी (प्रतिरक्षा तंत्र) को पहचानने के लिए 'Enzyme Linked Immunosorbent Assay' यानि एलिसा तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। इस प्रोसेस से बॉडी के हार्मोन्स और प्रोटीन का एनालिसिस करके HIV से लेकर कई तरह के कैंसर रोगों का पता लगाया जा सकेगा। इस रिसर्च टीम ने ELISA तकनीक का मोबाइल वर्जन डेवलप कर लिया है। इसका नाम है MELISA, जिसके अंतर्गत एक खास हीटर की मदद से निर्धारित तापमान पर ब्लड का सैंपल लिया जाता है। इसके बाद मोबाइल द्वारा ली गई तस्वीरों के आधार पर सॉफ्टवेयर प्रोग्राम प्रोगेस्टेरॉन हार्मोन्स के लेवल का पता लगाता है। खास बात यह है कि यह हार्मोन महिलाओं में प्रग्नेंसी क्षमता को प्रभावित करने के साथ ही बॉडी में कई प्रकार के कैंसर का भी कारण बनता है। यानि कि इस हार्मोन के लेवल में बदलाव से फोन यह पता लगा सकेगा कि शरीर में कोई रोग है या नहीं अथवा रोग का स्तर क्या है।
इनपुट: प्रेट्रयह भी पढ़ें: एलर्ट! डाइटिंग करने से कम नहीं, बल्कि बढ़ जाता है वजन, हुआ खुलासाNasa का यह Hammer धरती की ओर आने वाले हर एस्ट्रॉयड को मारकर भगा देगा!