बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान 1998 के काला हिरण शिकार मामले में आज जोधपुर की जिला और सत्र न्यायालय द्वारा जमानत मिलने के बाद जोधपुर जेल से रिहा कर दिया गया था। इस मामले में उन्‍हें 5 मार्च को पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई थी।

जेल से बाहर आते ही सीधे पहुंचे जोधपुर एयरपोर्ट

जोधपुर(आईएएनएस): 2 रातें जेल में बिताने के बाद सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में आज जमानत मिल गई। उन्हें 50 हजार के दो निजी मुचलकों जमानत दी गई। जमानत मिलने के बाद शाम को सलमान खान को जोधपुर जेल से रिहा कर दिया गया। जेल से बाहर आते ही सलमान खान का काफिला भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ जोधपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ। बता दें कि सलमान खान की दोनों पहनें पहले ही एयरपोर्ट पहुंच चुकी थीं। सलमान खान के एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही उनका चार्टर्ड प्लेन उड़ान के लिए तैयार था। एयरपोर्ट पहुंचते ही सलमान अपने परिवार के खास लोगों के साथ चार्टर्ड प्लेन में बैठकर मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि करीब साढ़े 7 बजे तक वो मुंबई पहुंच जाएंगे।


बता दें कि मूवी "हम साथ साथ है" की शूटिंग के दौरान दो ब्लैकबक्स की हत्या के लिए सलमान को जोधपुर की एक अदालत ने दोषी ठहराया था। इसी मामले में उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई थी, जबकि उनके साथ आरोपी रहे सैफ अली खान, नीलम, सोनाली बेंद्रे और तब्बू को कोर्ट ने बरी कर दिया।

 

जोधपुर जेल के बाहर तो सलमान के फैंस ने उनकी रिहाई की खबर सुनकर जमकर खुशियां मनाईं। फूल उड़ाकर और पटाखे जलाकर जेल के बाहर खूब हुड़दंग हुआ। फैंस के जोश और हंगामे के चलते पुलिस को कई बार लाठियां भी पटकनी पड़ीं।

Posted By: Chandramohan Mishra