ब्लाकबेरी ने जेड30 से फैबलेट मार्केट में डेब्यु कर लिया है. ये ब्लैकबेरी की नई फ्लैगशिप डिवाइस है. इस फोन से कंपनी को काफी उम्मीदे हैं कि इस फोन से ब्लैकबेरी की डूबती इमेज को सहारा मिल सकता है. ये फोन ब्लैकबेरी की मार्केट पोजिशन को सुधारने में अच्छा काम कर सकता है.


इस फोन मे मिल रहा है 720x1280रिजॉल्यूशन के साथ 5इंच का अमोल्ड डिस्प्ले(AMOLED)जिसमें मिलेगा मल्टीमीडिया फाइल्स को देखते या यूज करते टाइम रिच कलर डिस्प्ले. इस फोन में ब्राइट सनलाइट या फिर डिफरेंट एंगल्स से देखने पर भी डिस्प्ले में कोई विजिबिलिटी प्रोबलम नहीं आएगी. इस फोन में जो कैमरा मिल रहा है उसमें कुछ खास चेंजेस देखने को नहीं मिलेंगे. यानि ये भी बाकि के ब्लैकबेरी फोन के कैमरे जैसा ही होगा. शॉर्ट में कह सकते है कि इस फोन का कैमरा भी होगा वीक. ये फ्लैगशिप डिवाइस है उसके बावाजूद भी इस फोन का कैमरा होगा ऑर्डिनेरी फोन के कैमरे जैसा जो इमेज के वाइब्रेंट कलर्स को उतना ब्राइट नहीं दिखा पाएगा.  इस फोन का सबसे बड़ा एडवांटेज है इसका ऑपरेटिंग सिस्टम. इस फोन में है 10.2 ऑपरेटिंग सिस्टम जिससे मिलते हैं नए और इन्नोवोटिव फीचर्स जो इस फोन को बनाते हैं खास.


ब्लैकबेरी जेड30 में है 2जीबी रैम के साथ 1.7गीगाहर्टज डुअल कोर स्नैपड्रैगन एस4 प्रोसेसर. इस फोन पर फास्ट और एफिशियंट वर्किंग पॉसिबल है इसीलिए इस फोन को यूज करने में आता है मजा. ये फोन मल्टिपल टैब्स के साथ-साथ मल्टिपल विंडोज सपोर्ट करता है.

अगर आप भी ब्लैकबेरी का नया फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है.

Posted By: Surabhi Yadav