ब्‍लेकबैरी ने भारत में अपना नया मिड-रेंज स्‍मार्टफोन लांच किया है जो 4G कनेक्टिविटी से लैस है. इस स्‍मार्टफोन के प्राइज को अभी तक डिस्‍क्‍लोज नहीं किया गया है.


बार्सिलोना में लांच हुआ था स्मार्टफोनब्लेकबैरी ने बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2015 में सैमसंग और एप्पल की टक्कर में अपना नया 'लीप' स्मार्टफोन लांच किया था. 4G टेक्नोलॉजी से लैस इस स्मार्टफोन को 275 यूएस डॉलर की कीमत में लांच किया गया था. खास बात यह है कि इस डिवाइस को यंग यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है. आखिर इंडिया में भी हुआ लांचब्लेकबैरी ने इस डिवाइस को अब भारतीय मोबाइल यूजर्स के लिए अवेलेबल कराने का फैसला किया है. ब्लेकबैरी की स्मार्टफोन डिवाइसों के लिए प्रोफेशनल यूजर्स में खासी लोकप्रियता देखी जाती है. इसके लिए कंपनी ने इस डिवाइस में कुछ ऐसे फीचर्स डाले हैं जिससे प्रोफेशनल्स को अपने असाइनमेंट्स का ख्याल रखने में मदद मिलेगी. क्या हैं डिवाइस की खूबियां
ब्लेकबैरी 'लीप' स्मार्टफोन में 5 इंच की फुल एचडर डिस्प्ले है जो 16 मिलियन कलर्स प्रोड्यूस करते हैं. यह डिवाइस ब्लैकबेरी ओएस 10.3.1, 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 128 जीबी एक्सपेंडेबल मेमोरी है. फोन को एक अच्छी स्पीड देने के लिए 2 जीबी रैम के साथ 1.5GHz का प्रोसेसर लगाया गया है. अगर बात की जाए कैमरे की तो इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा है और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. लंबे टॉकटाइम के लिए इस स्मार्टफोन में 2800mAh की बैटरी लगी है. कंपनी इस फोन पर 25 घंटों का टॉकटाइम देने का दावा करती है.

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra