ब्लैकबेरी ने जिंजरब्रेड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले एंड्रोइड स्मार्टफोन्स के लिए भी अपना पॉप्युलर मेसेंजर एप बीबीएम रिलीज कर दिया है. ये अनाउंसमेंट कंपनी के ऑफिशल ब्लॉग में किया गया है.


ब्लैकबेरी ने पिछले महीने यानि जनवरी में प्रॉमिस  किया था कि जो एंड्रोइड पुराने वर्जन पर चल रहे हैं, वो उनके लिए भी बीबीएम एप लाएगी. कंपनी ने ये प्रोमिस पूरा कर दिया है और अब जिंजरब्रेड ओएस वाले यूजर्स गूगल प्ले स्टोर पर जाकर बीबीएम एप डाउनलोड कर सकते है. अभी 21 पर्सेंट एंड्रोइड यूजर्स जिंजरब्रेड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन ही यूज कर रहे हैं. इंडिया और ब्राजील जैसे मार्केट्स में अभी भी पुराना वर्जन यूज किया जा रहा है, जहां पर एंट्री लेवल के स्मार्टफोन्स एंड्रोइड 2.3 पर ऑपरेट करते हैं. बीबीएम एप की हेल्प से यूजर अपने फ्रेंड्स के साथ पिन शेयर करके चैट कर सकते हैं. वो फाइंड फ्रेंड्स फीचर यूज करके ये भी पता कर सकते हैं कि उनके कौन-कौन से दोस्त इस एप को यूज कर रहे हैं.
ब्लैकबेरी का जिंजरब्रेड के लिए एप लाना एक अच्छा स्टेप है. इस स्टेप से इसके यूजर बढ़ेंगेलॉन्च के पहले हफ्ते में ही एंड्रोइड और iOS पर 2 करोड़ यूजर्स ने इसे डाउनलोड किया था.

Posted By: Surabhi Yadav