IBM और सैमसंग संग मिलकर BlackBerry जल्द लॉन्च करेगा हाई सिक्योरिटी टैब, SecuTABLET
क्या है जानकारी
बताया जा रहा है कि यह सिक्यो टैबलेट सैमसंग के गैलेक्सी टैब S 10.5 पर आधारित होगा. इस टैब को BlackBerry यूनिट सिक्यो स्मार्ट की ओर से जर्मनी में 2015 में आयोजित टेक फेयर CeBIT में प्रस्तुत किया किया था. इस फोन ने कनाडियन कंपनियों के सुरक्षा से जुड़े तनाव को और भी बढ़ा दिया था. ये तनाव हाल ही में सरकार और बिजनेस से जुड़े मार्केट में आ रहे उभरते सिक्योर स्मार्टफोन्स को लेकर था. उदाहरण के तौर पर ऐसे स्मार्टफोन्स निर्माताओं में Apple भी प्रमुख रहा है. सिक्योस्मार्ट GmbH के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर हंस क्रिस्टोफ क्वेल कहते हैं, 'BlackBerry पोर्टफोलियो के हर पार्ट में सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है, जो वॉइस और डाटा के कूटलेखन समाधान को भी जोड़ता है. '
इंतजार है सिर्फ सर्टिफिकेशन का
उन्होंने बताया कि इस डिवाइस को लॉन्च करने के लिए सिर्फ इंतजार है जर्मन फेडरल ऑफिस फॉर इनफॉर्मेशन सिक्योरिटी की ओर से मिलने वाले सुरक्षा और रेटिंग के सर्टिफिकेशन का. उनका कहना है कि ये नया टैबलेट ठीक वैसी ही सुरक्षा तकनीक का इस्तेमाल करेगा, जिसका इस्तेमाल सिक्योस्मार्ट सिक्योरिटी कार्ड में किया जाता है.
सर्टिफिकेशन को लेकर क्या कहते हैं अधिकारी
क्वेल कहते हैं, 'IBM और सैमसंग के साथ काम करते हुए हमने इस क्रम में एक आखिरी लिंक फेडरल सिक्योरिटी नेटवर्क का भी जोड़ा है. इस सिक्यो टैबलेट के सर्टिफिकेशन को लेकर BlackBerry की सबसे सुरक्षात्मक और पूरी दुनिया में कहीं भी पूरे नेटवर्क की सुविधा जैसी खूबियां जर्मन गर्वनमेंट एजेंसीज़ को नई राह दिखाएगा.'