24 अक्टूबर को इंडिया आ सकता है BlackBerry Z30
इस स्मार्टफोन को ए-10 या ए सिरीज के अंडर कोडनेम 'एरिस्टो'के नाम से भी जाना जाता है. लास्ट मंथ इसे कुअला लांपुर में अनवेल किया गया था. इससे पहले ब्लैकबेरी का जेड10 फ्लैगशिप मॉडल था पर इस फोन के लॉन्च होने के बाद ये फ्लैगशिप का टैग जेड30 को मिल जाएगा.ब्लैकबेरी जेड30 कंपनी के लेटेस्ट वर्जन 10.02ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 720 x 1280 पिक्सल्स के रिजॉल्यूशन के साथमिल रहा है 5 इंच का डिस्प्ले, 8मेगापिक्सल रियर और 2मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा. इस फोन में 1.7 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन एस4 प्रो प्रोसेसर औऱ 2880 एमएएच केपैसिटी की रिमूवेबल बैटरी है. इसके अलावा इसमें 2जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटर्नल मेमोरी मिल रही है जिसे 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.