कैनेडियन हैंडसेट मेकर कंपनी ब्‍लैकबेरी अपना पहला एंड्रायड स्‍मार्टफोन मार्केट में उतारने की प्‍लॉनिंग कर चुकी है। दरअसल टि्वटर पर इसकी एक इमेज लीक हुई है जो काफी वायरल हो रही है। तो आइए जानें इसकी क्‍या है खासियत...

कोडनेम है Venice
इसकी जो इमेज सामने आई है, उसमें हैंडसेट का निचला हिस्सा दिखाया गया है। यह लगभग पासपोर्ट स्मार्टफोन जैसा ही लग रहा है। इसके अलावा डिस्प्ले पर नजर डालें, तो इसमें एंड्रायड लॉलीपॉप वर्जन वाली होम स्क्रीन पर नेबिगेशन, होम और बैक बटन दिखाई देगा। स्पेसिफिकेशन पर गौर करें, तो इसमें आपको 5.4 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। वहीं 1.8GHz hexa-core 64-bit Snapdragon 808 प्रोसेसर मिलेगी, जिसके साथ 3जीबी की रैम लगी हुई है। इसमें 18एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा।

Also, /this/ pic.twitter.com/DL9BzAMEC4

— Evan Blass (@evleaks) July 3, 2015


अब एंड्रायड का है जमाना
आपको बताते चलें कि, ब्लैकबेरी पहली बार ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है जो एंड्रायड सिस्टम पर रन करेगा। इससे पहले कंपनी के सभी स्मार्टफोन ब्लैकबेरी ओएस पर ही रन करते थे। मार्केट में एंड्रायड की पॉपुलैरिटी को देखते हुए कंपनी ने यह डिसीजन लिया है। गौरतलब है कि जितने भी पॉपुलर एप हैं, वो सभी एंड्रायड पर ही एक्सेस किए जाते हैं। ऐसे में ब्लैकबेरी समेत कई कंपनियां इन एप्स की कमी के चलते पीछे होती जा रहीं। फिलहाल ब्लैकबेरी को आखिरकार अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए एंड्रायड का सहारा लेना ही पड़ गया।

 

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari