सलमान खान को सजा सुनाने वाले जज का हुआ ट्रांसफर, आज बेल मिलेगी या नही
सुनवाई संभव नहीं हो सकेगी
जयपुर (ब्यूरो)। गौरतलब है कि जज रवींद्र कुमार जोशी ने जमानत पर शुक्रवार को फैसला शनिवार तक के लिए सुरक्षित कर लिया था। न्यायिक सूत्रों के मुताबिक, जज शर्मा के कार्यभार संभालने तक जमानत याचिका पर सुनवाई संभव नहीं हो होने की संभावना जताई गई थी। हालांकि अब ऐसा नही है। जज रवींद्र जोशी ट्रांसफर होने के बाद भी आज सलमान खान की जमानत पर सुनवाई करेंगे। वह कोर्ट पहुंच चुके हैं।
आसाराम से थो़डी बात भी की
बताया गया है कि रात में सोने से पहले सलमान ने उसी जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपित 'कथावाचक' आसाराम से थो़डी बात भी की। उल्लेखनीय है कि सलमान को जोधपुर के निकट कांकणी गांव में एक अक्टूबर, 1998 की रात दो काले हिरण की गोली मारकर हत्या करने के अपराध में गुरुवार को पांच साल जेल और दस हजार जुर्माने की सजा सुनाई गई।
सलमान की ओर से ये थीं दलीलें
--जांच में कई सारी कमियां हैं।
--शिकार के किसी भी केस की जांच में यह साबित नहीं हुआ है कि सलमान ने हथियारों का इस्तेमाल किया।
--इस केस का चश्मदीद गवाह विश्वसनीय नहीं है।
--करीब बीस साल तक केस का सामना किया है। यह भी एक तरह की सजा ही है।
--मामले में जब साथी कलाकार बरी हो गए तो सिर्फ सलमान को सजा क्यों?
सरकारी वकील ने किया था विरोध
--हाई कोर्ट से अन्य मामलों में सलमान को बरी किए जाने से इस मामले की तुलना नहीं की जा सकती है।
--इस मामले में चश्मदीद गवाह मौजूद है, जबकि अन्य मामलों में ऐसा नहीं था।
-- सजा स्थगित करने से गलत संदेश जाएगा। जोधपुर ग्रामीण सीजेएम कोर्ट का फैसला 201 पेज का है, इसके अध्ययन के लिए समय चाहिए।
नंबर 24वां, पर सुनवाई पहले
जोधपुर सेशन कोर्ट में शुक्रवार को 25 मामले थे। इनमें सलमान की जमानत याचिका का नंबर 24वां था लेकिन कोर्ट ने सबसे पहले इसीकी सुनवाई की।