काले हिरण शिकार मामले में सलमान को हुई थी 5 साल की सजा, आज मिली जमानत
दोपहर 3 बजे आया जमानत पर फैसला
सलमान खान के फैंस के लिए बड़ी खबर हैं। सलमान खान के काला हिरण शिकार मामले में बीते गुरुवार को उन्हें जोधपुर की एक कोर्ट में पांच साल की सजा गुरुवार को सुनाई गई थी। इसके बाद से वह जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद थे। सलमान की जमानत को लेकर कल शुक्रवार और आज शनिवार को फिर सुनवाई हुई। सुबह सुनवाई होने के बाद दोपहर 3 बजे फैसला सुनाया गया है। सलमान को जोधपुर की सेशन कोर्ट से जमानत मिल गई है।
87 जजों का एक साथ तबादला हो गया
बतादें कि सलमान खान की जमानत से पहले जजों के अचानक से ट्रांसफर की खबरों ने उनके फैंस को कुछ पलों के लिए मायूस कर दिया था। जमानत की सुनवाई से एक ठीक पहले शुक्रवार की रात राजस्थान के 87 जजों का एक साथ तबादला कर दिया गया। इसमें सलमान खान के मामले में सुनवाई कर रहे जज रवींद्र कुमार जोशी का भी ट्रांसफर हुआ है। हालांकि ट्रांसफर के बाद भी जज रवींद्र कुमार जोशी ने सलमान के मामले की आज सुनवाई की।
इस मामले के दूसरे आरोपी बरी कर दिए गए
गौरतलब है कि सलमान खान और उनके साथ कलाकार 1998 में फिल्म 'हम साथ साथ है' की शूटिंग जोधपुर में कर रहे थे। इस दौरान 1-2 अक्टूबर की रात को जोधपुर के कनकनी गांव के पास उन पर काला हिरण शिकार का आरोप लगा था। इस मामले में सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेन्द्रे और नीलम कोठारी आदि भी आरोपी थे लेकिन 20 साल से चल रहे इस मामले में इन सबको बरी कर दिया गया है।