मांझी को बहुमत साबित करने में हो सकती है दिक्कत, बीजेपी ने किया किनारा
विधानसभा भंग करने की मांग
खबरों के मुताबिक, बिहार बीजेपी के कई बड़े नेता चाहते हैं कि पार्टी को राज्यपाल से मिलकर विधानसभा भंग करने की मांग करनी चाहिये. फिलहाल इन दिनों बिहार की राजनीति में अनिश्चितता के बादल मंडराने लगे हैं. उधर बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का कहना है कि, बिहार में आज जो भी स्थिति सामने आई है उसके जिम्मेदार सिर्फ नीतिश कुमार है. उन्होंने नीतीश पर हमला करते हुये, बिहार में उनकी स्थिति अब बिगड़ चुकी है. 40 सीटों पर चुनाव तो लड़ा, लेकिन उनके हिस्से में सिर्फ 2 ही सीटें आईं. इसके बाद नीतीश ने यह कहते हुये इस्तीफा दे दिया कि जनता का अब उनमें विश्वास नहीं रहा और उन्होंने मांझी को सीएम कुर्सी सौंप दी.
समीकरण संतुलित नहीं कर पाये नीतीश
शाहनवाज हुसैन ने नीतीश पर निशाने लगाते हुए कहा कि इस्तीफा देते समय नीतीश कुमार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रभावित हो गए थे. उन्होंने सोचा कि मांझी को कुर्सी पर बिठाकर उनका राजनीति चमक जायेगी, लेकिन उसका उल्टा हुआ. नीतीश का मानना था कि मांझी को भी मनमोहन सिंह की तरह मोहरा बना देंगे, लेकिन मांझी इसके उलट साबित हुये. शुरुआत में तो मांझी ने पहले दो महीने वही किया जो नीतीश कुमार ने उनसे कहा, लेकिन बाद में यह दांव उलटा पड़ गया.
खूब ली चुटकी
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, नीतीश ने उस RJD से समर्थन लिया, जिसके खिलाफ लड़कर वे मुख्यमंत्री पद तक पहुंचे थे. उन्होंने कहा, नीतीश की महत्वकांक्षा के कारण ही ऐसी स्थिति पैदा हुई है. उन्होंने कहा, इस समय मांझी ही बिहार के सीएम हैं और एक्सपर्ट भी कहते हैं कि बहुमत सिर्फ सदन के अंदर साबित किया जाता है, बाहर नहीं. बीजेपी ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के लिए लालायित हुए जा रहे हैं, वे 5 मिनट का भी इंतजार नहीं करना चाहते. शाहनवाज ने चुटकी लेते हुये कहा कि नीतीश कुमार ने तो शपथ ग्रहण समारोह के लिए अपने कपड़े तक तैयार कर लिये हैं.