लोकसभा चुनाव 2019 : बीजेपी ने जारी की 20वीं लिस्ट, हिसार से इस केंद्रीय मंत्री के बेटे को दिया टिकट
कानपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए आज उम्मीदवारों की 20वीं लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में 6 उम्मीदवार शामिल किया है। इसके अलावा बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा उपचुनाव के लिए एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक इस लिस्ट में 2 उम्मीदवार हरियाणा से, 3 मध्य प्रदेश से और 1 राजस्थान से घोषित हुए हैं। बीजेपी ने हरियाणा के हिसार से केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेन्द्र सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है।
वहीं भाजपा ने रोहतक से अरविंद शर्मा प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतारा है। चौधरी बीरेंद्र सिंह केंद्रीय इस्पात मंत्री हैं। खबरों की मानें तो बृजेंद्र हरियाणा कैडर के 1998 बैच के आईएएस हैं और इनके पिता लगभग इन्हें लगभग एक दशक से राजनीति में लाने के लिए प्रयासरत थे। वहीं बीजेपी इसके पहले 19 लिस्ट जारी कर चुकी है। उसने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सबसे पहले फरवरी में पहली लिस्ट जारी की थी। यह लिस्ट में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने जारी की थी। इसमें 20 राज्यों के 184 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे।