बीजेपी के विजन डॉक्यूमेंट में 35 अहम मुद्दे, सरकार आने पर मिलेगा रोजगार
पूरी तरह से लगाम लगाएगी
भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने कहा कि महिला सुरक्षा भाजपा सरकार की प्राथमिकता रहेगी. भाजपा सरकार भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से लगाम लगाएगी और इससे कोई समझौता नहीं किया जाएगा. भाजपा की सरकार में हर पैसा समझदारी से खर्च होगा. उन्होंने कहा कि योजनाओं को लागू करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि विजन डॉक्यूमेंट में 35 अहम मुद्दों को शामिल किया गया है. जिसमें 270 बिंदुओं पर फोकस किया गया है. उन्होंने कहा कि पहले दिन से विजन डॉक्यूमेंट पर अमल किया जाएगा.
भाजपा ने इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी नहीं किया है. विजन डॉक्यूमेंट डॉ. हर्षवर्धन की अगुवाई में बनाया गया है. विजन डॉक्यूमेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, किरण बेदी और सतीश उपाध्याय की तस्वीर है.
दिल्लीवासियों के लिए क्या खास है विजन डॉक्यूमेंट में जानिए...
-दिल्लीवासियों को सस्ती बिजली देने का वादा.
-दिल्लीवासियों के सपने पूरे करने का विजन.
-दिल्ली को विश्वस्तरीय राजधानी बनाने का संकल्प.
-महिला सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता में रहेगा.
-बिजली-पानी एक समान प्राथमिकता होगी.
-एक्सपर्ट एडवाइजरी काउंसिल बनेगी.
-रेडियो के जरिए जनता से जुड़ेंगे.
-जनता को सरकार की नीतियां बताई जाएंगी.
-हर महीने दिल की बात होगी.
-कैबिनेट मंत्री भी करेंगे दिल्ली की बात.
-हर विभाग का डिजिटेलाइजेशन होगा.
-केंद्र के साथ पूरी तरह से तालमेल होगा.
-सरकारी इमारतों का उपयोग बढ़ाया जाएगा.
-दिल्ली में करोड़ों का निवेश करवाएंगे.
-व्यापार को बढ़ावा दिया जाएगा.
-100 फीसद पारदर्शिता लाएंगे.