अमित शाह ने गांधीनगर सीट से भरा नामांकन पत्र , पहली बार लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
नई दिल्ली (पीटीआई)। आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज गुजरात के गांधीनगर लोक सभा में विशाल जनसभा और रोड शो का आयोजन किया। इस दाैरान अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह लाल कृष्ण आडवाणी की विरासत को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे। अमित शाह ने नामांकन से पूर्व देश की एकता और अखंडता के प्रतीक ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल जी को पुष्पांजलि अर्पित की।
गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया
इसके बाद वह नामकंन कराने पहुंचे। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक इसके बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दाैरान अमित शाह के साथ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी गए थे। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहें। बता दें कि भाजपा ने इस बार गांधीनगर से अमित शाह को उम्मीदवार घोषित किया है।
पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे अमित शाह
खास बात तो यह है कि अमित शाह को भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की जगह टिकट दिया है। आडवाणी ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर की सीट से छह बार चुनाव जीता है। उन्होंने 1991 में पहली बार कांग्रेस के जी आई पटेल को 1.25 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी। यह चार बार राज्यसभा सदस्य रहे हैं। वहीं शाह राज्यसभा के सदस्य हैं और पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं।