गोडसे पर दिए बयान को लेकर प्रज्ञा ठाकुर ने संसद में मांगी माफी
नई दिल्ली (एएनआई)। भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे पर दिए गए अपने बयान को लेकर संसद में माफी मांग ली है। संसद में अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा, 'अगर मैंने किसी की भावना को आहत किया है तो मैं माफी मांगती हूं। परंतु मैं यह भी कहना चाहती हूं कि संसद में दिए गए मेरे बयानों को तोड़-मड़ोड़कर गलत तरीके से पेश किया गया है। सदन के एक सदस्य ने मुझे बिना सबूत के 'आतंकवादी' बताया। यह मेरी गरिमा पर हमला है। मैं देश के लिए महात्मा गांधी के योगदान का सम्मान करती हूं।' उनके बयानों के तुरंत बाद लोकसभा में विपक्षी नेताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया, उन्होंने महात्मा गांधी की जय और गोडसे मुर्दाबाद के नारे लगाए।गोडसे पर रिमार्क के चलते भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर होंगी संसदीय दल और रक्षा पैनल से बाहर
लोकसभा स्पीकर बोले, पूरी दुनिया महात्मा गांधी के सिद्धांतों का करती है पालन
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शुक्रवार को सदस्यों से आग्रह किया कि वे इस मुद्दे का राजनीतिकरण न करें क्योंकि सदन महात्मा गांधी की हत्या के मामले का महिमामंडन करने की अनुमति नहीं देता है। बिरला ने कहा, 'न केवल यह राष्ट्र बल्कि दुनिया महात्मा गांधी के सिद्धांतों का पालन करती है। हमें इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। अगर हम करते हैं, तो यह दुनिया के सामने होगा। इसलिए मैंने कहा कि टिप्पणी दर्ज नहीं की जाएगी।' लोकसभा स्पीकर ने आगे कहा, 'यह सदन महात्मा गांधी की हत्या के मामले को महिमामंडित करने की अनुमति नहीं देता है चाहे वह इस सदन में हो या बाहर। कल रक्षा मंत्री ने सरकार की ओर से स्पष्टीकरण दिया था। सांसद (प्रज्ञा सिंह ठाकुर) ने भी माफी मांगी है।'