हुकूमत से तौबा कर दुनिया को कहा अलविदा, जानें कौन थे चीन से लड़ने वाले ये हुकुम सिंह
जेपी अस्पताल में चल रहा था इलाज हुकुम सिंह को इधर पिछले कई दिनों से सांस लेने में काफी तकलीफ थी। उनका इलाज नोएडा के जेपी अस्पताल में चल रहा था। हुकुम सिंह मौत पर कई बड़ी राजनैतिक हस्तियां सोशल मीडिया से लेकर उनके घर पर जाकर शोक जता चुकी हैं।
2013 में मुज़फ्फरनगर दंगे के बीच कई ऐसे बयान दिए जिनका काफी विरोध भी हुआ था। इसके बाद 2014 में बीजेपी के टिकट से पहली बार चुनाव लड़कर लोकसभा पहुंच गए। हुकुम सिंह अपने नाम के मुताबिक ही हुकूमत भी करते थे।
अपने बेबाक अंदाजों और बयानों की वजह से वह अक्सर ही चर्चा में रहते थे। हाल ही में कैराना से हिंदुओं के पलायन का मुद्दा उठाकर वह सुर्खियों में और रेप की घटनाओं के लिए मुस्लिम लड़कों को जिम्मेदार ठहराने पर विवादों में घिरे थे।