टिकटाॅक स्टार सोनाली फोगाट का सोमवार रात को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सोनाली बीजेपी नेता भी थीं और गोवा दौरे पर थी जहां उन्हें बेचैनी हुई और अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी जान चली गई।

पणजी/चंडीगढ़ (पीटीआई)। हरियाणा से भाजपा नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट का गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। टिक टोक स्टार फोगाट अपने कुछ स्टाफ सदस्यों के साथ गोवा के दौरे पर थीं। सूत्रों ने बताया कि बेचैनी की शिकायत के बाद सोमवार रात उन्हें उत्तरी गोवा जिले के अंजुना स्थित सेंट एंथोनी अस्पताल लाया गया। पुलिस उपाधीक्षक (मापुसा) जीवबा दलवी ने कहा कि उन्हें अस्पताल में मृत लाया गया था।

हार्ट अटैक की वजह से गई जान
पुलिस के मुताबिक, "प्रथम दृष्टया, मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना है, लेकिन आगे की चिकित्सा जांच जारी है।" अधिकारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम सरकारी गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बम्बोलिम में किया जाएगा। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा, "उनका निधन हो गया है। मुझे सूचना दी गई है कि वह गोवा में थीं।"

हार गईं थ्साी चुनाव
भाजपा के हिसार जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र ने कहा, ''सोनाली जी गोवा में थीं। मैंने उनके सहायक से बात की और उन्होंने कहा कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।' फोगाट ने हिसार के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गई थीं। बिश्नोई, जो उस समय कांग्रेस में थे, बाद में भाजपा में शामिल हुए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari