'मोदी तेरी कब्र खुदेगी' कहने के बाद भी मिला मौका..., कंगना ने विनेश फोगाट की पेरिस ओलंपिक में जीत पर कसा तंज
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। विनेश फोगट ने पेरिस 2024 ओलंपिक में इतिहास रच दिया है। महिला कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग में विनेश फोगाट की ऐतिहासिक जीत की हर तरफ तारीफ हो रही है। क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 के शानदार स्कोर से हराकर, फोगाट ने ओलंपिक फाइनल में अपनी जगह पक्की की, और यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं। बुधवार, 7 अगस्त को होने वाले इस मुकाबले में फोगट यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट के खिलाफ गोल्ड मेडल के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। पेरिस 2024 ओलंपिक में विनेश फोगाट की ऐतिहासिक जीत के बाद, कई बॉलीवुड सेलेब्स ने बधाई देते हुए उनकी तारीफ की। हालांकि इस दौरान एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनोट ने उन्हें जीत की बधाई देते हुए तंज कस दिया है। इसके चलते सोशल मीडिया में लोग दो खेमें में बट गए हैं।
कंगना रनोट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर विनेश की एक पिक्चर पोस्ट करते हुए, उनकी जीत का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को दिया। उन्होंने लिखा, भारत के पहले गोल्ड मेडल के लिए शुभकामनाएं... विनेश फोगट ने एक समय विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था, जहां उन्होंने 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी' के नारे लगाए थे। फिर भी उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने और सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण, कोच और सुविधाएं प्राप्त करने का अवसर दिया गया। यह लोकतंत्र की खूबसूरती और एक महान नेता की पहचान है। कंगना के इस पोस्ट का कुछ लोग उनका सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। विनेश ने किया था आंदोलनविनेश फोगाट ने पिछले साल भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिन पर उन्होंने और अन्य पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उनके साथ खड़े लोगों में बजरंग पुनिया, जिन्होंने 2020 ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था, और साक्षी मलिक, जो ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान हैं, जिन्होंने 2016 खेलों में कांस्य पदक जीता था।