भारत में लोकसभा चुनाव में मतदान पूरा हो चुका है. 543 सीटों के लिए वोटों की गिनती 16 मई को होगी.


सोमवार को आख़िरी चरण के मतदान के बाद ज़्यादातर समाचार चैनलों ने जो एक्ज़िट पोल दिखाए हैं उनके मुताबिक भाजपा की अगुआई वाले एनडीए को बढ़त दिखाई गई है. जबकि कांग्रेस की अगुआई वाला यूपीए पिछड़ता दिख रहा है.हालांकि मतदाताओं की विशाल संख्या और छोटे सैंपल साइज़ की वजह से एक्ज़िट पोल की विश्वसनीयता पर हमेशा से सवालिया निशान उठते रहे हैं.देखिए प्रमुख समाचार चैनल और उनके एक्ज़िट पोल क्या कहते हैं:-टाइम्स नाउ-ओआरजी इंडिया: कांग्रेस गठबंधन - 148 सीट, भाजपा गठबंधन- 249 सीट, अन्य - 146 सीट-आजतक-सिसरो: कांग्रेस गठबंधन - 110 से 120 सीट, भाजपा गठबंधन - 261-283 सीट, अन्य - 150 से 162 सीट-एबीपी न्यूज़-नीलसन: कांग्रेस गठबंधन - 97 सीट, भाजपा गठबंधन - 281 सीट, अन्य - 165 सीट-सीएनएन-आईबीएन-सीएसडीएस लोकनीति: कांग्रेस गठबंधन - 92 से 102, भाजपा गठबंधन - 270 से 282, अन्य - 181
-न्यूज़ 24-चाणक्य: कांग्रेस गठबंधन-70, भाजपा गठबंधन - 340, अन्य - 133-इंडिया टीवी-सी वोटर: कांग्रेस गठबंधन - 101, भाजपा गठबंधन-289, अन्य - 153

Posted By: Subhesh Sharma