गिरिराज सिंह ने सोनिया गांधी पर की नस्लीय टिप्पणी, बाद में जताया अफसोस
गिरीराज ने फिर खड़ा किया विवादबिहार से आने वाले बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने एक बार अपने अभद्र बयान से बीजेपी प्रवक्ताओं के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. बिहार के हाजीपुर में बीजेपी केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कांग्रेस की सर्वोच्च नेता और पार्टी-अध्यक्ष सोनिया गांधी पर अभद्र टिप्पणी की है. सिंह ने बताया कि सोनिया गांधी को कांग्रेस में सर्वोच्च पद उनकी गोरी चमड़ी की वजह से मिला है. वह अन्य नेताओं से इसलिए आगे निकल पाईं क्योंकि उनकी चमड़ी का रंग गोरा है. इस अभद्र बयान को तार्किकता की कसौटी पर कसते हुए सिंह ने पूछा कि आप ही बताईए अगर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने किसी नाईजीरियन नागरिक से शादी की होती तो क्या वह भी कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष बनने का गौरव प्राप्त कर पाती. कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा
कांग्रेस पार्टी ने अपने सर्वोच्च नेता के खिलाफ जारी हुई इस अभद्र टिप्पणी पर बीजेपी को घेरना शुरु कर दिया है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस ने कहा कि अब देखा जाएगा कि बीजेपी अपने केंद्रीय मंत्री के खिलाफ क्या कदम उठाती है. कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी पर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह को बर्खास्त किए जाने का दवाब बनाने की कोशिश की है. वहीं सिंह ने अपने बयान को अनौपचारिक बताते हुए कहा कि यह बात एक इनफॉर्मल बातचीत के दौरान कही गई थी. बीजेपी की तरफ से अब तक इस बात पर कोई काउंटर कमेंट नहीं आया है. ज्ञात हो कि गिरीराज किशोर ने बीजेपी के लोकसभा चुनाव के दौरान भी मुसीबतें खड़ी करने का काम किया था. यह वही गिरिराज सिंह हैं जिन्होंने मोदी के विरोधियों को पाकिस्तान जाने की सलाह दी थी.
Hindi News from India News Desk