फिल्म केदारनाथ पर 'लव जिहाद' को बढ़ावा देने का कुछ संगठनों द्वारा आरोप लगाया गया है। पढ़िए जवाब में मूवी के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने क्या कहा है।
By: Swati Pandey
Updated Date: Wed, 14 Nov 2018 03:23 PM (IST)
features@inext.co.in KANPUR: मूवीज में डेब्यू करने जा रहीं
सारा अली खान और
सुशांत सिंह राजपूत स्टारर मूवी को लेकर पॉलिटीशियंस और कुछ हिंदू संगठन नाराज हैं। उन्होंने इस मूवी पर 'लव जिहाद' को बढ़ावा देने का आरोप लगाकर इस पर बैन लगाने की मांग की है।
आरोपों पर बोले मूवी के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला इन आरोपों पर मूवी के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने कहा, 'पहली बात, आज तक किसी ने भी ऐसी किसी बात को लेकर हमसे कॉन्टैक्ट नहीं किया जिसकी हम सफाई दें। दूसरी बात, हमारा काम मूवी को 'सीबीएफसी' से अप्रूवल लेकर इसे रिलीज कराना है। तीसरी बात, हम सब क्रिएटिव लोग हैं और सबसे पहले हम इंडियन हैं। मुझे नहीं लगता कि हम किसी की भावनाएं आहत करेंगे।' इस मूवी में एक मुस्लिम लड़का हिंदू लड़की से प्यार करने लगता है।
ये भी पढ़ें: सलमान और रणबीर के बीच होने वाला है घमासान, कैटरीना नहीं ये है सबसे बडी़ वजह
Posted By: Swati Pandey