क्या यह भाजपा के नए कोर ग्रुप की तस्वीर है?
पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी और पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने बुधवार शाम गुजरात के गांधीनगर जाकर लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी के साथ मैराथन बैठक की.मोदी के साथ बैठक के बाद पार्टी राजनाथ ने संवाददाताओं को बताया कि पार्टी की बैठक में विचार-विमर्श के बाद वरिष्ठ नेताओं की भूमिका पर फ़ैसला किया जाएगा. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर केंद्र में अगली सरकार मोदी के नेतृत्व में ही बनेगी.साथ ही उन्होंने कहा है कि वह 17 मई को पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाने वाले हैं, जिसमें शामिल होने मोदी दिल्ली पहुँचेंगे.बैठकों का दौरइसके पहले गडकरी पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मिले थे. लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से भी गडकरी की मुलाक़ात हुई है.
बुधवार को सुषमा स्वराज के भोपाल रवाना होने से पहले राजनाथ ने उनके निवास स्थान पर उनसे मुलाक़ात की.
वहीं मीडिया के कुछ हलकों में तो नई बनने वाली कैबिनेट की तस्वीर भी दिखाई जाने लगी है. यहां तक बताया जा रहा है कि किस नेता को कौन सा विभाग मिलेगा.लगातार मीडिया में जारी इन चर्चाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने संवाददाताओं से कहा कि वह 'लंबे समय से राजनीति में हैं लेकिन सरकार बनाने की इतनी जल्दी कभी नहीं देखी, जितनी की भाजपा नेता कर रहे हैं'.इस बीच बुधवार को आए एनडीटीवी के एग्ज़िट पोल के मुताबिक़ भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को 279 सीटें, कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए को 103 सीटें और अन्य दलों को 161 सीटें मिलने के आसार हैं.