Delhi Assembly Election देश की राजधानी दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी चुनाव के बाद यह फैसला होगा कि दिल्ली का ताज किसके सर सजेगा। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बीजेपी चुनाव में प्रचार के लिए बाहरी लोगों को ला रही है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। Delhi Assembly Election दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह 8 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए 'बाहरी लोगों' को लाकर राष्ट्रीय राजधानी के लोगों का अपमान कर रही है। केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उन्हें हराने के लिए 200 सांसदों, 70 मंत्रियों और 11 मुख्यमंत्रियों को बाहर से लेकर आई है। AAP उम्मीदवार सुरेन्द्र कुमार के लिए प्रचार करते हुए उन्होंने कहा, 'वे 200 सांसदों, 70 मंत्रियों और 11 मुख्यमंत्रियों को ला रहे हैं क्योंकि दिल्ली के लोग उनका समर्थन नहीं करते हैं इसलिए अब वे बाहरी लोगों को ला रहे हैं। वे दिल्ली के लोगों को हराने आ रहे हैं।'दिल्ली का अपमान ना करने दें
केजरीवाल ने आगे कहा, 'वे आपके बेटे केजरीवाल को हराने आ रहे हैं। वे हम सभी का अपमान करने आ रहे हैं। वे आएंगे और कहेंगे कि आपके स्कूल खराब स्थिति में हैं, आपके मुहल्ला क्लीनिक खराब स्थिति में हैं। क्या आप चुप रहेंगे? ' इसपर लोगों ने जवाब दिया, 'नहीं'। केजरीवाल ने लोगों से आग्रह किया कि वे बीजेपी नेताओं के सामने दिल्ली में पिछले पांच सालों में किए गए विकास कार्यों को याद दिलाएं, जब वे विभिन्न क्षेत्रों में वोट मांगने आएं। यह लड़ाई दिल्ली के दो करोड़ लोगों और भाजपा के 200 सांसदों के बीच है। उन्होंने कहा, 'यह लड़ाई दिल्ली के दो करोड़ लोगों और भाजपा के 200 सांसदों के बीच है। जब वे आएं तो उन्हें पिछले पांच वर्षों में किए गए सभी कार्यों को याद दिलाएं औरउन्हें उनके राज्यों में वापस भेज दें। उन्हें दिल्ली का अपमान न करने दें।' परिवार के सदस्य के रूप में बिजली और पानी के बिलों का किया भुगतानकेजरीवाल ने कहा, 'मैंने आपके परिवार के एक बड़े बेटे की तरह बिजली और पानी के बिलों का भुगतान किया, मैंने परिवार के बच्चों के लिए एक अच्छी शिक्षा की व्यवस्था की, मैंने आपके परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखा और दवाओं की व्यवस्था की, मैंने एक बड़े बेटे के रूप में परिवार के बुजुर्गों के लिए तीर्थयात्रा की व्यवस्था की। यदि बाहरी लोग आपके क्षेत्र में आएं, तो उनका ठीक से स्वागत करें, उनसे पूछें कि वे किस राज्य से हैं और फिर उनसे दिल्ली के बारे में पूछें। कृपया उनसे यह भी पूछें कि उनके राज्यों को कितने घंटे बिजली मिलती है और इसकी कीमत क्या है। और फिर उन्हें बताएं कि दिल्ली में 24 घंटे मुफ्त बिजली मिलती है।'

Posted By: Mukul Kumar