अब आलिया बनी 'लेडी इमरान हाशमी', तो इमरान खेलेंगे क्रिकेट!
क्या 'किसर' की भूमिका निभाते-निभाते थक गए इमरान
इंडस्ट्री के बेहद जड़ीले 'सीरियल किसर' अब लगता है अपनी इस पहचान से बोर हो चले हैं. इसीलिए तो आजकल पर्दे पर उनके किसिंग सीन्स की कमी जो हो गई है. वहीं ऐसे में कोई तो हो जो इस कमी को पूरा करने का दारोमदार उठाए, तो एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने सोचा कि जब आज लड़कियां हर एक क्षेत्र में खुद को साबित करने में लगी हुई हैं, तो क्यों न वो भी कुछ नया करें. फिर क्या था, इमरान हाशमी को बना लिया इन्होंने अपना गुरु. अब बड़े पर्दे पर इमरान की कमी को पूरा करती नजर आ रही हैं 'लेडी इमरान हाशमी' या इन्हें आप 'लेडी सीरियल किसर' भी कह सकते हैं. अब उदाहरण देने में क्या जाता है. किसिंग सीन को लेकर तो इन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से धमाल मचा दिया था.
खतरे में हैं इमरान हाशमी के 'किसर' की पदवी
इनकी पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में आलिया ने बिकिनी पहनकर किसिंग सीन देकर यह साबित कर दिया था कि बोल्ड सीन से उन्हें कोई परहेज नहीं है. इसके बाद आलिया की फिल्म 'हाईवे' रिलीज हुई. इसमें भी रणदीप हुड्डा के साथ नजदीकियों वाले दृश्य थे. 'टू स्टेट्स' में आलिया और अर्जुन के बीच इतने किसिंग सीन थे कि दर्शक तो गिनती ही भूल बैठे. इसके बाद नंबर आया 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' का. फिल्म में भी उनके इतने गरमा-गरम किसिंग सीन हैं कि एक बार तो सेंसर बोर्ड ने भी मूवी पर बैन लगाने की सोची, लेकिन फिर कहीं किनारे से फिल्म ने निकलने की जगह बना ही ली. वैसे आलिया के सीरियल किसर की पदवी संभालते ही अब इमरान की पदवी जरूर खतरे में आती दिख रही है.
अच्छा तो अब क्रिकेटर बनने की सोची
हम सब तो यूं ही चिंता कर रहे थे कि अब इमरान हाशमी की पुरानी पदवी का क्या होगा. अब तो सुनने में ये आ रहा है कि वो सीरियल किसर से अब क्रिकेटर बनने के मोड पर चले गए हैं, लेकिन रुकिए. यहां आप कुछ गलत न सोच बैठें इसलिए पहले ही बता दें कि असल जिंदगी में इन्होंने हाथों में बल्ला उठाने की नहीं ठानी, बल्कि ये तो चले किसी क्रिकेटर की जिंदगी को बड़े पर्दे पर जीने. दरअसल खबर है कि इमरान हाशमी, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन पर बनने वाली उनकी बायोपिक में उनकी भूमिका निभाने जा रहे हैं.
अब सीरियल किसर से क्रिकेटर बनने के लिए मेहनत तो करनी है
इस फिल्म में क्रिकेटर अजहर के किरदार में बिल्कुल सटीक बैठने के लिए वो काफी मेहनत भी कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने अपनी 'सीरियल किसर' की पहचान को बिल्कुल किनारे रख दिया है. फिल्म को लेकर इमरान ने जनवरी से ही बाकायदा क्रिकेट की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है. सिर्फ इतना ही नहीं वह अजहर से क्रिकेट की बारीकियां भी सीख रहे हैं. अजहर अक्सर ट्रेनिंग सेशन के दौरान उनके साथ मौजूद रहते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अजहर ने तो इमरान को शूटिंग और क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए अपना बल्ला भी दिया है.
अरे, हमेशा के लिए नहीं मिला ये बल्ला, जनाब
इस फिल्म को एंथनी डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग मई से पूरी तरह से शुरू कर दी जाएगी. इसके बाद बल्ला अजहर को वापस कर दिया जाएगा. इस बारे में टीम से यह भी कहा गया है कि बल्ले को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए, अजहर इस बल्ले से गहरा व्यक्तिगत लगाव रखते हैं. उन्होंने देश के लिए इसी बल्ले से कई मैचों को खेला है.