भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का आज 69वां जन्मदिन है। क्रिकेट खेलते गावस्कर की कई तस्वीरें आपने देखी होंगी मगर प्रोफेशनल लाइफ से इतर पर्सनल जिंदगी की उनकी ये 10 तस्वीरें बेहद खास हैं...


कानपुर। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर का जन्म 10 जुलाई 1949 को मुंबई में हुआ था। आज 69 साल के हो चुके गावस्कर ने विश्व क्रिकेट में खूब नाम कमाया। सचिन से पहले गावस्कर के नाम ही सारे रिकॉर्ड थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज सुनील गावस्कर क्रिकेट जगत में 'लिटिल मास्टर' नाम से मशहूर रहे। इसकी वजह थी उनकी कम हाइट। 5 फुट 5 इंच के गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट का खूब नाम किया।करीब 16 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। 125 टेस्ट मैच खेलने वाले गावस्कर ने 51.12 की औसत से 10,122 रन बनाए। उनका हाईएस्ट स्कोर 236 रन है।


टेस्ट मैच खेलने के चार साल बाद गावस्कर को इंग्लैंड के अगेंस्ट वनडे डेब्यू का मौका मिला। हालांकि टेस्ट की तुलना में उनका वनडे रिकॉर्ड ज्यादा बेहतर नहीं है फिर भी 108 मैच खेलकर सुनील ने 35.13 की औसत से 3092 रन बनाए।

एक समय ऐसा था जब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर माने जाते थे। मगर सचिन ने गावस्कर के 34 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।आपको जानकर हैरानी होगी कि सुनील गावस्कर दुनिया के अकेले ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी पारी में दोहरा शतक बनाया है। साल 1987 में इंग्लैंड के खिलाफ सुनील गावस्कर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला। क्रिकेट से रिटायर होने के बाद गावस्कर ने एक कमेंटेटर के रूप में पहचान बनाई।सुनील को 1975 में अर्जुन अवॉर्ड, 1980 में पद्म भूषण पुरस्कार और 2012 में कर्नल सी.के नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिल चुका है।सिर्फ क्रिकेट ही नहीं फिल्मों में भी सुनील गावस्कर ने हाथ आजमाया है। एक्टिंग के शौकीन सुनील ने मराठी फिल्म "सावली प्रेमाची" में लीड रोल निभाया हैं। वहीं हिंदी फिल्म "मालामाल" में भी अभिनय कर चुके हैं।साल 1983 में जब भारतीय टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता तब गावस्कर उस टीम का हिस्सा थे। तब कपिल देव की कप्तानी में भारत विश्व चैंपियन बना था।

आज खेला गया था पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच, जिसमें गावस्कर ने 138 गेंद खेलकर बनाए थे 0 रनआज ही के दिन सुनील गावस्कर ने तोड़ा था ब्रैडमैन के शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari