इसलिए शशि कपूर के पिता चाहते थे कि वह खुद संघर्ष करें
पिता ने दिखाई संघर्ष की राह
बचपन से ही शशि कपूर अभिनय को लेकर काफी गंभीर थे। वह खुद को एक अभिनेता के तौर पर स्थापित करना चाहते थे। इस क्रम में अगर इनके पिता पृथ्वीराज चौहान चाहते तो इनकी पूरी मदद कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा बिल्कुल भी नहीं किया। पृथ्वीराज चाहते थे कि शशि कपूर खुद से संघर्ष करें और सफल अभिनेता बनें।
ऐसा बढ़ा सफर बचपन से युवावस्था की ओर
शशि कपूर का असली नाम बलबीर राजकपूर था। इन्होंने अपनी पढ़ाई मुंबई के डॉन बास्को स्कूल से पूरी की। बचपन से ही एक्टिंग का शौक होने के कारण स्कूल में ही वो नाटकों आदि में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया करते थे। इसके बाद एक्टिंग के मामले में ये असल मंजिल पर पहुंचे अपने पिता के 'पृथ्वी थिएटर्स' से।
नाट्य मंडली में किया अभिनय शुरू
इन सबके बाद शशि कपूर ने पिता की नाट्य मंडली से अभिनय करना शुरू कर दिया। अभिनय करियर की शुरुआत इन्होंने वर्ष 1944 में पृथ्वी थियेटर के नाटक 'शकुंतला' से की। वैसे अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत इन्होंने एक बाल कलाकार के रूप में ही कर दी थी। एक बाल कलाकार के रूप में इन्होंन फिल्म 'आग' (1948) और 'आवारा' (1951) जैसी फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों में इन्होंने अपने बड़े भाई राज कपूर के बचपन की भूमिका निभाई।