इंडियन म्‍यूजिक को वर्ल्‍ड फेमस बनाने वाले ए आर रहमान 6 जनवरी को 50 साल के पूरे हो गए हैं। इस डबल ऑस्‍कर विनर इंडियन म्‍यूजिक कंपोजर के बारे में ये बात सभी जानते हैं कि अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर पूरी दुनिया को इन्‍होंने अपने टैलेंट का लोहा मनवाया। ऐसी पॉपुलैरिटी के साथ ये भारत के चंद जाने-माने चेहरों में शुमार हो चुके हैं। बॉलीवुड के 'हम्‍मा-हम्‍मा' और 'छैय्या-छैय्या' जैसे गानों से इन्‍होंने दुनिया के कोने-कोने में धमाल मचा दिया। ये कहना भी गलत नहीं होगा कि इनके टैलेंट को बताने के लिए दुनिया के किसी भी कोने में सिर्फ इनका नाम भर ही काफी है। इंडिया के ऐसे जादूगर कंपोजर और सिंगर के जन्‍मदिन के मौके पर आइए जानें इनसे जुड़ीं कुछ ऐसी बातें जिनको नहीं जानते होंगे आप।


रहमान के कॅरियर का सपना था कि वो कम्प्यूटर इंजीनियर बनें, लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था। अब देखिए अगर वो कम्प्यूटर इंजीनियर बन जाते तो भला दुनिया को 'हम्मा-हम्मा' कराने वाला ये बेस्ट म्यूजिक कंपोजर कैसे मिलता।

आपको ये भी जानकर ताज्जुब होगा कि रहमान और उनके बेटे आमीन का जन्मदिन एक ही दिन होता है, 6 जनवरी को।

2007 में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से रहमान को 'इंडियन ऑफ द ईयर फॉर कॉट्रीब्यूशन टू पॉपुलर म्यूजिक' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
   

वो की-बोर्ड जिसको रहमान अपनी टीनएज के दौरान बजाया करते थे, आज भी चेन्नई के उनके स्टूडियो में देखने को मिल जाएगा।

रहमान अब तक 4 नेशनल अवॉर्ड, 15 फिल्मफेयर अवॉर्ड और 14 फिल्म फेयर साउथ अवॉर्ड जीत चुके हैं। अब तक कुल 138 नॉमिनेशंस में वह 117 अवॉर्ड्स अपने नाम करा चुके हैं।

वॉटर कंपनी 'द वॉल्विक' के कर्मशियल के लिए ए आर रहमान के फिल्म 'बॉम्बे' के संगीत को इस्तेमाल किया गया था।

2009 में फिल्म 'लगान' के लिए रहमान के साउंड ट्रैक को Amazon.com के 'द 100 ग्रेटेस्ट वर्ल्ड म्यूजिक एलबम ऑफ ऑल टाइम' लिस्ट में शामिल किया गया।

2009 में टाइम मैग्जीन ने ए आर रहमान को दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल किया।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma