26 सितंबर 1923 को पंजाब के गुरदासपुर में एक मिडिल क्‍लास फैमिली में पैदा हुए थे देवानंद। इनका असली नाम धर्मदेव पिशोरीमल आनंद था। देवानंद ने बॉलीवुड में करीब छह दशक तक दर्शकों के दिलों पर राज किया। वैसे इस सदाबहार एक्‍टर को एक्‍टिंग के अपने ख्‍वाब को पूरा करने में कड़ा संघर्ष करना पड़ा। ऐसे में उनकी कहानी उनके फैन्‍स के बीच काफी मशहूर है कि जब वह मुंबई आए थे उनके पास सिर्फ 30 रुपये थे। क्‍या आप भी देवानंद के फैन हैं। हां तो आइए आपको बताते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी चंद ऐसी बातें जिन्‍हें जानकर आप उनके और भी बड़े फैन हो जाएंगे।


1 . ये उनकी खासियत थी कि वह अपने ऑफिस के फोन खुद ही रिसीव करते थे। यही नहीं, फोन उठाकर वह बेहद प्यार से कॉलर को ग्रीट भी करते थे। फिर चाहे वो उनका फैन ही क्यों न हो। 2 . एक बार वह किसी का नाम सुन लेते थे, तो कभी भूलते नहीं थे। 3 . अपने किसी भी दोस्त या फैमिली मेंबर के बर्थडे पर वह पर्सनल नोट के साथ फूल जरूर भेजते थे। 4 . उनको अपने ऑफिस में हमेशा हल्की रोशनी पसंद थी। बता दें उनके ऑफिस का नाम penthouse था और ये मुंबई के पाली हिल, बांद्रा में बना हुआ था।9 . वह अपनी पार्टीज में लोगों को हमेशा खुद ही फोन करके इन्वाइट करते थे। कोशिश भर हर अपने जानने वाले को वह बुलाते थे।
10 . उनको पढ़ने का बहुत शौक था। यही कारण है कि किसी भी मुद्दे पर वह काफी अच्छे से बात कर लेते थे। उनका यही स्वभाव फिल्ममेकिंग और उनकी फिल्मों में बहुत मदद करता था।Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma