9 सितंबर 1967 को अमृतसर में पैदा हुए बॉलीवुड के खिलाड़ी हीरो अक्षय कुमार आज 49 साल के हो गए हैं लेकिन ये हकीकत है कि उनको देखकर उनकी इस उम्र का अंदाजा लगाना नामुमकिन है। अपनी उम्र के साथ ही साथ अक्षय बॉलीवुड में अपने पैरों को और भी ज्‍यादा मजबूत करते जा रहे हैं। इंडस्‍ट्री में अब तक खिलाड़ी भइया के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले रफ एंड टफ अक्षय कुमार को अब अगले मनोज कुमार के रूप में जाना जाने वाला है। जी हां अब देशभक्‍ति पर आधारित उनकी लगातार एक के बाद एक आ रही फिल्‍मों को देखकर तो कम से कम यही लगता है। दरअसल बीते कुछ दिनों में अक्षय कुमार की रिलीज हुई फिल्‍मों में ज्‍यादातर देशप्रेम पर ही आधारित हैं। उनके एक ही जैसे किरदार में ढलते जाने के चलते अब लोग तो यहां तक कहने लगे हैं कि कही अक्षय कुमार बॉलीवुड के दूसरे मनोज कुमार तो नहीं। आइए देखें कौन सी हैं वो फिल्‍में जो इनको बनाती हैं बॉलीवुड का दूसरा मनोज कुमार।


2 . 'रुस्तम' : 2016, यानी इसी साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम'। फिल्म में अक्षय कुमार ने नेवी कमांडर की भूमिका निभाई है। फिल्म में दो पहलुओं को दिखाया गया है। एक तो इस कमांडर की बीवी की बेवफाई और दूसरा देशभक्ति का रंग। फिल्म में अक्षय कुमार तिरंगे को सलामी देते भी नजर आते हैं। देखा जाए तो इस साल ये दूसरा मौका है, जब अक्षय को देशभक्ति के रंग में रंगे हुए दर्शकों ने देखा।4 . 'गब्बर इज बैक' :बीते ही साल, यानी 2015 में अक्षय कुमार की फिल्म 'गब्बर इज बैक' रिलीज हुई। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने प्रोफेसर का किरदार निभाया। इस किरदार में वह  सिस्टम को बदलने की जिम्मेदारी लेते हैं और सभी भ्रष्ट अफसरों को सबक भी सिखाते हैं।


6 . 'स्पेशल 26' :

फिल्म 'स्पेशल 26' में अक्षय कुमार सीबीआई के झूठे अधिकारी बनकर भ्रष्ट और अमीर राजनेताओं व व्यापारियों के काले धन को ठिकाने लगाते हैं। फिल्म में देश और देशवासियों के हित में वह ऐसे अमीरों के चंगुल से काले धन को छुड़वाते हैं, जिनके पास इसका कोई मोल नहीं। देशहित में निभाए उनके इस किरदार को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया।Bollywood Newsinextlive fromBollywood News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma