Birthday Special: कबीर बेदी का 44 साल लंबा करियर और पांच खास बातें
बॉंड फिल्म में किया कामकबीर बेदी इकलौते ऐसे बॉलिवुड सितारे हैं जिन्हें जेम्स बॉंड फिल्म में काम करने का मौका मिला है. गौरतलब है कि कबीर बेदी ने 1983 में आने वाली जेम्स बॉंड फिल्म ऑक्टोपुसी में ना सिर्फ काम किया था बल्कि बॉंड का रोल करने के लिए फेमस एक्टर रोजर मूर एक्शन सीन भी किया था. संदोकन ने बनाया फेमसराज खोसला की फिल्म 'कच्चे धागे' में दाढ़ी वाले डाकू का रोल निभाने के बाद ही कबीर बेदी को एक इटेलियन टीवी सीरीज 'संदोकन' में एशियन डाकू का रोल निभाने को मिला था. कबीर बेदी ने कच्चे धागे के रोल के लिए हमेशा डायरेक्टर राज खोसला का एहसान माना है. गौरतलब है कि इस टीवी मिनी सीरीज से कबीर बेदी को यूरोप के घर-घर में पहचाना जाने लगा.बोल्ड एंड ब्युटीफुल में कबीर
अमेरिकन टीवी सोप बोल्ड एंड ब्यूटीफुल में भी काम करने के लिए कबीर बेदी को याद रखा जाता है. उल्लेखनीय है कि इस टीवी सोप में कबीर बेदी ने प्रिंस राशिद का रोल निभाया था. ऑस्कर में कबीर
कबीर बेदी 1982 के बाद से अब तक ऑस्कर अवार्ड देने वाली ज्यूरी के वोटिंग मेंबर हैं. इसके साथ ही स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड ज्यूरी के भी वोटिंग मेंबर हैं. इसके साथ ही इटली में कबीर बेदी एक अत्यंत प्रतिष्ठित पर्सनालिटी हैं. गौरतलब है कि कबीर बेदी को इटली का सर्वोच्व नागरिक सम्मान मिला हुआ है. कई शादियों के लिए मशहूरकबीर बेदी को अपनी शादियों के लिए भी जाना जाता है. बेदी ने अब तक चार बार शादी की है. उल्लेखनीय है कि कबीर बेदी ने अंतिम बार दस साल पहले परवीन दुसांज से शादी की थी जो कि कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी से चार साल छोटी हैं. उल्लेखनीय है कि परवीन और कबीर बेदी आज भी साथ रह रहे हैं.
Hindi News from Entertainment News Desk